महासमुंद- एक अच्छे समाज की परिकल्पना तभी हो सकती है जब किसी समाज के प्रत्येक व्यक्ति एकजुट होकर कार्य करे। एकता से ही एक अच्छे समाज का विकास संभव है। उक्त बाते मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakar ने कोसरिया मरार पटेल समाज के छात्रावास भवन के लिए भूमिपूजन होने पर कही.
उन्होंने समाज के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस भवन का निर्माण होने से सामाजिक कार्यों में इसका सदुपयोग हो सकेगा। उन्होंने कहा कि छात्रावास भवन की मांग लंबे समय से की जा रही है। समाज के पदाधिकारियों ने जब उनके सामने भवन की मांग रखी तो वे तत्काल राशि देने की घोषणा की थी। शहर के बागबाहरा रोड स्थित कोसरिया मरार पटेल समाज के भवन में दस लाख रूपए की लागत से छात्रावास भवन का निर्माण होगा। यह राशि विधायक विनोद चंद्राकर ने विधायक निधि से प्रदान की है।
आरती, भजन अथवा कीर्तन करते समय इसलिए बजाई जाती है तालियां
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कोसरिया मरार पटेल समाज नांदगांव राज के अध्यक्ष त्रिपुरारी राम पटेल विशेष अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकरBhagirathi Chandrakar , नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर Prakash Chandrakar, पूर्व नपाध्यक्ष पवन पटेल Pawan Patel , जिपं सदस्य जागेश्वर चंद्राकर Jageshwar Chandrakar , अमर चंद्राकर, मुरारी पटेल, शिवकुमार पटेल, रानी पटेल, बलराम पटेल, गुरमीत चावला मौजूद थे।
इस दौरान कोसरिया मरार पटेल समाज नांदगांव राज के अध्यक्ष त्रिपुरारी राम पटेल सहित समाज के पदाधिकारियों ने भवन के लिए राशि देने पर विधायक चंद्राकर का आभार जताया
लाफिनखुर्द में किया सीसी रोड का भूमिपूजन-लोकार्पण
विधायक ने रविवार को ग्राम पंचायत लाफिनखुर्द में सीसी रोड के लिए भूमिपूजन व नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिपं सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, अमर चंद्राकर, सचिन गायकवाड़, किशन देवांगन, लीलू साहू, संतोष साहू, गुरमीत चावला मौजूद थे। यहां भूमिपूजन के बाद सरपंच देवकुमार टंडन, लोकेश साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने मांग पत्र सौंपकर मांगों की ओर विधायक का ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर विधायक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।