बलौदाबाजार-6 जुलाई 2020 को जिले में कोरोना के 9 नये मरीज़ की पहचान (recognise)की गई है। जिसमें 3 मरीज़ कसडोल नगर के हैं। तीनों मरीज मेडिकल स्टूडेंट्स हैं। जो कुछ दिनों पहले ही किर्गिस्तान से लौटे हैं।
तीनों मरीज़ स्वास्थ्य विभाग की निगरानी (Surveillance)में होम पेड़ क्वारेंटिंन में थे। 3 मरीज बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बेलमुड़ी,भटगांव 1 भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम तरैगा 1,पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम लकड़ियां 1 मरीज़ मिले हैं। बाकी सभी मरीज़ प्रवासी श्रमिक हैं।
जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की सभी मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल लाने के लिए एम्बुलेंस रवाना कर दी गई हैं। आज रात मिले 9 मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या 253 तक पहुंच गई है।
इनमें से इलाज़ के बाद 227 मरीज़ स्वस्थ (healthy) हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हो गयी हैं। इनमें से बलौदाबाजार जिला कोविड हॉस्पिटल में 19 और रायपुर के मेकाहारा कोरोना कोविड हॉस्पिटल में 7 मरीजों का इलाज जारी है।
नवनिर्मित कोविड-19 लैब का उद्घाटन
कोरिया-विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर की विधायक अम्बिका सिंहदेव के द्वारा आज कलेक्टर एस एन राठौर की उपस्थिति में नवनिर्मित कोविड-19 लैब का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सीएमएचओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। यह लैब जिला मुख्यालय(District headquarters) बैकुंठपुर के कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल परिसर में स्थापित की गई है।
कोविड-19 लैब में अब संदिग्ध मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच की जायेगी। राजधानी रायपुर स्थित एम्स एवं मेकाहारा से आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त कोविड-19 लैब में कार्यरत स्वास्थ्य टीम (Health team)ने उदाहरण स्वरूप टेस्टिंग की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि सावधानी पूर्वक (Precautionary)प्रक्रिया संपन्न की जाने पर 1 से डेढ़ घंटे में कोविड-19 की रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगी। इस दौरान विधायक एवं कलेक्टर ने कोविड टेस्टिंग की पूर्ण प्रक्रिया को समझा। कोविड-19 लैब के माध्यम से पॉजिटिव मरीजों की पहचान करना आसान हो जायेगा।
To Read More News, See At The End of The Page-