Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर स्थापित 16 परिवहन जांच चौकियों को पुनः प्रारंभ...

छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर स्थापित 16 परिवहन जांच चौकियों को पुनः प्रारंभ करने आदेश जारी

mantrly
फ़ाइल फोटो

रायपुर-राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाओं पर स्थापित 16 परिवहन जांच चौकियों को पुनः प्रारंभ करने के आदेश जारी किए गए हैं। परिवहन विभाग द्वारा इस आशय के आदेश मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा 10 अगस्त 2017 को जारी आदेश के तहत राज्य की सीमाओं पर स्थापित परिवहन जांच चौकियों को 4 जुलाई 2017 की मध्य रात्रि 12 बजे से पूर्णतः बंद कर दिया गया था।

पुनः प्रारंभ किए गए परिवहन जांच चौकियों में पाटेकोहरा, छोटा मानपुर एवं मानपुर जिला राजनांदगांव, चिल्फी जिला कबीरधाम, खम्हारपाली एवं बागबाहरा जिला महासमुन्द, केंवची जिला बिलासपुर, धनवार एवं राजानुजगंज जिला बलरामपुर, घुटरीटोला एवं चांटी जिला कोरिया, रेंगारपाली जिला रायगढ़, शंख एवं लावाकेरा जिला जशपुरनगर, कोन्टा जिला सुकमा और धनपूंजी जिला जगदलपुर शामिल है।

आदेश में कहा गया है कि संबंधित क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी तत्काल परिवहन चेकपोस्ट को पुनः स्थापित करने की कार्यवाही करें। चेकपोस्टों पर पदस्थ करने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की पदस्थापना के संबंध में आदेश पृथक से जारी किए जाएंगे। आदेश के साथ ही परिवहन उड़नदस्ता का संचालन पुनः प्रारंभ किया गया है।

रेत का अवैध उत्खनन कर रहे 12 ट्रेक्टर जप्त

जांजगीर-चांपा- जिले की तहसील बलौदा के अन्तर्गत ग्राम नवगवां मे आज अलसुबह हसदेव नदी पर अवैध करते पाए जाने पर 12 ट्रेक्टरों को जप्त करने की कार्रवाई की गई। कलेक्टर  यशवंत कुमार के निर्देश पर जांजगीर एस डी एम  मेनका प्रधान, खनिज और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ आज उत्खनन करने वालों के खिलाफ बलौदा क्षेत्र के हसदेव नदी के तटों पर स्थित रेत घाटों का सघन निरीक्षण किया।

रेत के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कार्यवाही हेतु सुबह 4.30 बजे से गश्त किया गया। इस दौरान ग्राम नवगवां की रेत घाट में 12 ट्रेक्टर अवैध परिवहन करते पाए गए। इन सभी ट्रेक्टरों तत्काल जब्त करने की कार्रवाई की गई। रेत का अवैध परिवहन करने वाले सभी 12 ट्रेक्टरों को बलौदा थाने मे खड़ा कर थाना प्रभारी को सुपुर्दगी में दिया गया है। इस कार्यवाही मे जांजगीर एस डी एम  मेनका प्रधान के अलावा एस डी ओ पी दिनेशवरी नंद, नायब तहसीलदार बलौदा किशन मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक बलौदा लम्बोदर और पुलिस कर्मी, खनिज विभाग से  जाड़े और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU