Home छत्तीसगढ़ महासमुंद महासमुंद के कोविड केयर यूनिट में मरीजों का उपचार राजधानी स्तर का...

महासमुंद के कोविड केयर यूनिट में मरीजों का उपचार राजधानी स्तर का होगा

134(10)1806

महासमुंद-कोविड-19 की महामारी को मात देने के लिए जिले में एक नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देशन में अन्य विभागों के आपसी समन्वय और सहयोग से तैयार हुए कोविड केयर यूनिट का काम अब पूर्ण हो चुका है।गुरूवार को कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल ने स्वयं उपस्थित होकर चिकित्सकीय अमले के समक्ष नमूने के रूप में कोविड के पॉजिटिव डमी मरीज को प्रस्तुत किया।

मरीज को चिकित्सालय लाने के साथ सैनिटिइजिंग और डॉनिंग-डॉफिंग का पूर्वाभ्यास दोहराया गया और डमी मरीज को कोविड केयर सेंटर में रिसीविंग टीम को सौंप कर उन्हें सेनेटाईज किया गया। मरीज के वार्ड में पहुंचने के पहले प्रवेश द्वार से लगे हॉल में उसका तापमान लेकर आवश्यक स्वास्थ्य जांच सहित अन्य जानकारियों का अंकन किया गया और पीपीई किट पहने नर्सिंग कर्मचारी उसे भर्ती वार्ड तक ले गए।

कोविड-19 के ख़िलाफ़ ज़ंग में सिप्ला दवा कंपनी ने दिए 25 करोड़ रुपये पीएम-केयर्स कोष में

१३४४_1806

इस दौरान उनके गमन मार्ग को भी निरंतर सैनिटाइज्ड किया जाता रहा। मरीज के लिए बिस्तर चिन्हांकित होते ही चिकित्सकीय दल ने दोबारा जांच कर आवश्यक दवा सेवन संबंधित जानकारी का डेमो देकर बार-बार अभ्यास कराया। इसके बाद पहुंची एक अन्य टीम में स्टाफ नर्स ने उसे कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क सेवाओं के बारे में अवगत कराते हुए कपड़े और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराईं और नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक की व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

क्वारेंटाइन सेंटर बोरिद में यूपी से आए 3 प्रवासी मजदूर कोरोना पाजीटिव निकले

इसके उपरांत मरीज को मनोवैज्ञानिक तौर पर उसकी जिज्ञासाएं शांत करने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें जरूरत पड़ने पर पुकार लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और टू-वे माइकिंग सिस्टम में आवाज देकर चिकित्सकीय सलाह एवं मदद प्राप्त करने की सुविधाओं के बारे में बताया गया। अंतिम चरण में किसी भी परिस्थति में आईसोलशन वार्ड से बाहर न निकलने एवं कोविड केयर सेंटर की नियमावली का पालन करने की अपील के साथ यह पूर्वाभ्यास समाप्त हुआ।

१३४७_1806

इस दौरान कलेक्टर गोयल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल सभी पहलुओं पर बारीकी से गौर करते रहे और सुधार लाते हुए बीच-बीच में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। आज हुए पूर्वाभ्यास में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल, कोविड केयर सेटर एवं कोविड अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव, आरएमएनसीएचए सलाहकार  संदीप चंद्राकर एवं आरएमएनसीएचए सलाहकार (शिशु स्वास्थ्य) डॉ मुकुंद राव घोडेसवार सहित अस्पताल सलाहकार डॉ निखिल गोस्वामी, एस.डी.एम. महासमुंद सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं चिकित्सकीय अमला उपस्थित रहा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन वालों के पैमाने में भी खरा उतरा

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से आए राज्य स्तरीय उच्चाधिकारियां के दल के सलाहकार डॉ प्रवीण फटाले एवं डॉ नितिन पाटिल भी कोरोना वायरस संक्रमण एवं रोकथाम के उद्देश्य से जिला भ्रमण पर रहे। पहली पाली में उन्होंने कोरोना ड्यूटी में लगे चिकित्सकीय दल को अद्यतन प्रशिक्षण दिया। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के साथ कोविड केयर सेंटर एवं कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर तैयारियां का जायजा लिया और संतोष प्रकट करते हुए राज्य स्तरीय मापदण्डों के आधार पर अच्छा प्रबंध किए जाने की बात कही।

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU