76 छात्रायें सायकल वितरण से हुए लाभान्वित

खल्लारी/ छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी, सरस्वती सायंकल योजना के अंतर्गत खल्लारी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासन द्वारा विद्यालय के कक्षा नवमीं के छात्राओं को समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं शाला विकास व प्रबंधन समिति के सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में सायंकल वितरण किया गया। सरस्वती सायंकल वितरण कार्यक्रम में शाला विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू, खल्लारी सरपंच उमेश्वरी ध्रुव, प्राचार्य सविता चन्द्राकार, शाला विकास व प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता, सदस्य फिरोज खाॅन,  ब्लाॅक कमेटी के संयुक्त महामंत्री राहुल कुलदीप के आतिथ्य में के विद्यालय 76 छात्रायें सायकाल वितरण से लाभान्वित हुये।
सरस्वती सायंकाल योजना के अंतर्गत खल्लारी स्थित विद्यालय में कक्षा नवमीं के छात्राओं को सायंकाल वितरण किया गया। जिसमें पिछड़ा वर्ग जाति के 34, अनुसूचित जनजाति के 31, अनुसूचित जाति के 9 और सामान्य जाति के 2 छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला। इस दौरान शाला विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू ने शासन द्वारा विद्यालय के छात्रायें जो सरस्वती सायंकल वितरण में लाभान्वित हुये, उन्हें बधाई और शुभकामनायें दे कर कहा की छत्तीसगढ़ शासन व्दारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने सरस्वती सायंकाल योजना का उद्देश्य बालिकाओं की शत प्रतिशत विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना है। ताकि बालिकायें शिक्षा अध्ययन करने आसानी से विद्यालय पहुंच सके और अच्छी शिक्षा व्यवस्था के साथ अपने व अपने विद्यालय के नामों के साथ अपने परिवार वालों का नाम भी रोशन कर सकें।
  इसके साथ ही प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के अलावा विद्यालय के शिक्षक व  शिक्षकाओं ने भी सायंकल प्राप्त सभी छात्राओं को बधाई दी ।सरस्वती सायंकल वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय व्याख्याता लक्ष्मीधर चन्द्राकार, मनोज कुमार साहू, खगेश्वर प्रसाद पटेल, देवकुमार साहू, राजेन्द्र चौहान, पुरी हरपाल, वेणुका साहू,  सरोज सिंह मर्सकोले,  हेमलता साहू , अमीन प्रधान संहित  विद्यालय के छात्र – छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST