Home छत्तीसगढ़ महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 75-72 नए मामलों की हुई...

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 75-72 नए मामलों की हुई पुष्टि

महासमुंद- जिले में आज बुधवार 18 नवम्बर को 631 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई, जिसमें 75 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । आज की जाँच आरटीपीसीआर से 20, ट्रू नाट से 24 और एंटीजन से 588 टेस्ट किए गए । आज मिले 75 नए मरीज में सर्वाधिक बसना विकासखंड में 28 पॉज़िटिव आए है, महासमुंद और बागबाहरा विकासखंड से 17-17, सरायपाली से 10 पॉज़िटिव मिले है । वही पिथौरा विकासखण्ड में केवल 3 पॉज़िटिव जाँच रिपोर्ट आयी है ।

कोरोना की जांच तुरंत नही कराने में लापरवाही भारी पड़ रही

ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 5592! कोरोना पॉज़िटिव आए, जिनमें से 4787 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें । आज 28 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए,आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 723 है ।

कोविड के 72 नए मामलों की पुष्टि, 65 को मिली छुट्टी

बलौदाबाजार- जिले में कोरोना के 72 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। इनमें बलौदाबाजार ब्लॉक से 15, भाटापारा से 6, बिलाईगढ़ से 36, कसडोल से 13 और पलारी से 2 पॉजिटिव मरीज़ शामिल हैं। सिमगा ब्लॉक से आज एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है। इसे मिलाकर जिले में अब तक 6267 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

covid-19-देश में लगातार ग्यारहवें दिन भी 50,000 से कम नए मामले किए दर्ज

सीएमएचओ डॉ. सोनवानी के अनुसार आज 65 लोग ठीक हुए, जिले में बेहतर इलाज़ सुविधा से अब तक 5654 लोग ठीक हो चुके हैं। अब केवल 514 सक्रिय मरीज़ बचे हैं, जिनका इलाज़ जारी है। जिले में कोरोना से अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में आज कोरोना जांच के 1284 नमूने लिए गए, यह संख्या आगे के दिनों में और बढ़ेगी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com