Home खास खबर 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में 600 से अधिक स्कूली बच्चे लेंगे...

71वें गणतंत्र दिवस समारोह में 600 से अधिक स्कूली बच्चे लेंगे भाग

The school children perform at Rajpath, at the 70th Republic Day Celebrations, in New Delhi on January 26, 2019.

राजधानी दिल्‍ली में राजपथ पर आयोजित 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में इस साल 600 से अधिक स्कूली बच्चे भाग लेंगे। इस अवसर पर ये बच्‍चे सांस्कृतिक और रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत करेंगे। रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गुजरात, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के तीन लोक नृत्य तथा विभिन्न योग अभ्‍यासों की प्रस्‍तुति  शामिल हैं।

https;-सुप्रीमकोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा “कम उम्र के विधायक” के मामले पर

परेड में भाग लेने के लिए दिल्ली के तीन स्कूलों के बच्चों के अलावा पश्चिम क्षेत्र के सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले गुजरात के  स्कूली बच्चों का चयन किया गया है। समारोह में भाग लेने वाले  कुछ बच्चों ने कार्यक्रम की समन्वयक और शिक्षा निदेशालय, दिल्ली में सहायक निदेशक रूमी जौहरी ने आकाशवाणी को बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। सुश्री रूमी ने कहा कि 45 स्कूलों के बच्चों की छंटनी के बाद इन बच्चों का चयन किया गया है।

https;-कछारडीह जलाशय नहर लाइनिंग के लिए 3 करोड़ 44 लाख स्वीकृत, विधायक को जताया आभार

हमसे जुड़े;-