Home क्राइम 47 लाख रुपए का अवैध गांजा महासमुंद जिला पुलिस द्वारा बरामद किया...

47 लाख रुपए का अवैध गांजा महासमुंद जिला पुलिस द्वारा बरामद किया गया

430610_270612

महासमुंद-स्वराज माजदा ट्रक में 4 क्विंटल 20 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार फिएट कार में बने गुप्त चेंबर में गांजा तस्करी करते हुए 4 आरोपी 40 किलो गांजा सहित गिरफ्तार मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी करते हुए मध्य प्रदेश के दो आरोपी गिरफ्तार कुल 4 क्विंटल 70 किलो ग्राम कीमत 47 लाख रुपए का अवैध गान्जा महासमुंद जिला पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यवाही में बरामद किया है

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था वह इस मामले में कड़ाई से निर्देश का पालन करे.

युवा उम्र से नहीं जज़्बे से होता है-कलेक्टर रजत बंसल

26 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि सीमावर्ती जिले बरगढ़ की ओर से थोड़ा सराईपाली के रास्ते  गांजा का परिवहन किया जा रहा है जिस पर थाना सिंघोड़ा की टीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकेबंदी कर वाहन का इंतजार करने लगी इसी दरमियान स्वराज मजदा क्रमांक cg 07 सीए 6918 को रोका गया उसमें बैठे व्यक्ति सुमोद अहिरवार पिता शिब्बू अहिवार(24) निवासी उददेत हरिजन मोहल्ला थाना  सनोद जिला सागर विष्णु प्रसाद पटेल पिता बलराम पटेल (31)निवासी पंडरिया थाना सनोद जिला सागर मध्य प्रदेश से पूछताछ करने पर मध्य प्रदेश से उड़ीसा आना-जाना बताया उड़ीसा किस कार्य से आना- जाना के संबंध में पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगे थाना की टीम को शक हुआ और वहां की तलाशी ली वहां में प्याज की बोरियां दिखाई दी सही ढंग से तलाशी लेने पर बोरियों में गांजा भरा हुआ मिला जो 420 पैकेट थे उनका वजन कुल 420 किलोग्राम गांजा जप्त कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई

रंग नेत्रहीनता से हल्के या मध्यम स्तर पर प्रभावित लोगों को भी अब मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

430610_260716

इसी तरह थाना  सराईपाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 बैतारी मोड पर ओडिशा की ओर से आ रही वाहन फिएट क्रमांक ओ आर 02 bk7786 में आरोपी सेबक  रविंदर दीप विनोद मलिक एवं हरेंद्र मलिक निवासी बरीगुड़ा उड़ीसा के द्वारा कार के अंदर गुप्त चेंबर एवं डिक्की में 27 पैकेट में 27 किलो एवं प्लास्टिक की बोरी में भरा हुआ 12 किलो कुल 40 किलो कीमत 1लाख 95हजार की अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए पाया गया.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी थानों को आदर्श थाना बनाने की अभिनव पहल

थाना सरायपाली अंतर्गत मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एम डब्लू 0832 में 10 क्विंटल गांजा का परिवहन करते हुए मध्य प्रदेश के लिए दो आरोपी अंकित वर्मा पिता राजेश वर्मा दीपक पटेल पिता पहलाद पटेल दोनों निवासी जबलपुर थाना कंचनपुर मध्य प्रदेश को अवैध मादक पदार्थ गान्जा तस्करी करते हुए पाए जाने पर गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है

जिले में विगत 1 सप्ताह के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा का पांच प्रकारण है जिसमें उड़ीसा से महासमुंद के रास्ते परिवहन करते हुए पकड़ा गया है यह पुलिस की सतर्कता से संभव हो पाया है इस प्रकार की कार्यवाही में जिले में निरंतर जारी रहेगी

यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुललकर साहू एवं अनुवीभागीय अधिकारी पुलिस सराईपाली विकास पाटिल के निर्देशन में थाना प्रभारी सराईपाली मल्लिका बेनर्जी एवं टीम व थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू प्रभारी साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत विकास शर्मा दिनेश कुमार सरोज भोई  शुभम पाण्डे प्रशांत सागर शोभा वर्मा चितरंजन प्रधान सुशांत बे हरा रमाकांत त्रिपाठी छतर दारा पाटिल गुलोचन वर्मा संदीप भोई शुभम पांडे क्षेत्रपाल सिन्हा द्वारा की गई

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-