Home देश 4033 ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले देश के 27 राज्यों में अब तक...

4033 ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले देश के 27 राज्यों में अब तक के मिले

छत्तीसगढ़ , हिमाचल प्रदेश, लद्दाख व्  मणिपुर में एक-एक मामले मिले है One case each in Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Ladakh and Manipur

033 ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले देश के 27 राज्यों में अब तक के मिले

दिल्ली-स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय दिल्ली के अनुसार देश में कुल 4033 ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले सामने आए है। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र 1216,राजस्थान 529, दिल्ली 513 व् कर्नाटक में 441 ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले मिले है,वही छत्तीसगढ़ , हिमाचल प्रदेश, लद्दाख व्  मणिपुर में एक-एक मामले सामने आए है।

राज्यों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले

महाराष्ट्र 1216,राजस्थान 529, दिल्ली 513, कर्नाटक 441, केरल 333, गुजरात 236, तमिल नाडु 185, हरियाणा 123, तेलंगाना 123, उत्तर प्रदेश 113, ओडिशा 74, आंध्र प्रदेश 28, पंजाब 27, पश्चिम बंगाल 27, गोवा 19, मध्य प्रदेश 10, असम 9, उत्तराखंड 8, मेघालय 4, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 3, चंडीगढ़ 3, जम्मू-कश्मीर(केंद्र शासित) 3, पुद्दुचेरी 2, छत्तीसगढ़ 1, हिमाचल प्रदेश, 1 लद्दाख, 1 मणिपुर में 1 मामले है। इस तरह से देश में कुल 4033 ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले सामने आए है। जिसमे से अस्पताल से छुट्टी/स्वस्थ हुए/स्थानांतरित मामलो कि संख्या1,552 है।

कोविड जाँच में पॉजिटिव पाए गए कलेक्टर सिंह हुए होम आइसोलेशन में

033 ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले देश के 27 राज्यों में अब तक के मिले

कोविड-19 अपडेट

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151.94 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं ।भारत में वर्तमान में 7,23,619 सक्रिय मामले है । सक्रिय मामले वर्तमान में 2.03 प्रतिशत स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 96.62 प्रतिशत है।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे PM मोदी 12 जनवरी को

पिछले 24 घंटों के दौरान 46,569 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,45,00,172 मरीज स्वस्थ हुए है ।बीते चौबीस घंटे के दौरान 1,79,723 नए मामले सामने आए है । दैनिक पॉजिटिविटी दर 13.29 प्रतिशत है ।साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 7.92 प्रतिशत है। अभी तक कुल 69.16 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द