Home विविध ट्रेंडिंग उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए...

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने से ऋषिगंगा में बाढ़ से मची तबाही के बाद जिंदगी बचाने की जंग तीसरे दिन तपोवन सुरंग के अंदर बचाव अभियान कार्य जारी है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की एक संयुक्त टीम ने आज सुबह तपोवन सुरंग में प्रवेश किया है । राज्य सरकार के अनुसार, उत्तराखंड ग्लेशियर के फटने से 206 व्यक्ति (तपोवन सुरंग के अंदर फंसे 25-35 लोग) सहित लापता है वही 32 शव बरामद किए गए है।

किसान के साथ दुर्व्यवहार के मामले में नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई

आईटीबीपी के जवानों द्वारा बचाए 12 लोगों का जोशीमठ में आईटीबीपी के अस्पताल में इलाज चल रहा है । सुरंग अभी भी लगभग 120 मीटर तक पहुंच-योग्य है सुरंग के अंदर से आने वाले अधिक स्लश और पानी से आगे का रास्ता मुश्किल हो रहा है। सुरंग में करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है ।

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद

उत्तराखंड के सासंदों के एक दल ने पीएम मोदी से मुलाकात की प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। आपदा में कई पुलों के ध्वस्त हो जाने के कारण कई गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। संपर्क टूटने वाले गांवों में हेलीकाप्टर से फूड पैकेट्स गिराए जा रहे हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस 8वीं बटालियन इस कार्य में जुटी हुई है।

सिरपुर में परम्परागत् रूप से मेला आयोजित होगा सरकारी कार्यक्रम नहीं होंगे

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद

एक करोड़ रुपए के 2600 नग बहुमुल्य रत्न के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सहायता कार्य के लिए कंट्रोल रोम स्थापित किया गया है। डीआरडीओ के वैज्ञानिक

हिमस्खलन के और खतरों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंहा रावत ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव

कार्यों की समीक्षा की व् उन्होंने राहत और बचाव

कार्य में जुटे लोगों को ज़रूरी निर्देश दिए।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/