Home क्राइम 20 किलो गांजा के साथ 02 तस्कर पुलिस के गिरफ्त में

20 किलो गांजा के साथ 02 तस्कर पुलिस के गिरफ्त में

20 किलो गांजा के साथ 02 तस्कर पुलिस के गिरफ्त में

महासमुंद:- रेहटीखोल चेक पोस्ट मे दो बाइक सवार द्वारा गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर से  20 किलो गांजा के साथ  पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जप्त गांजा का बाजार मूल्य 3,00,000 रुपए आँकी गई है । आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोड़ा मे अपराध धारा 20(B) NDPS act तहत् कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमांड मे भेजा गया।

20 किलो गांजा के साथ 02 तस्कर पुलिस के गिरफ्त में

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिंघोड़ा को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक काला कलर का टीव्हीएस जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG 04 LL 3851 मे गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है। सूचना के आधार पर पर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी कर 1. धर्मेन्द्र उर्फ सोनु सोनकर पिता भोलाराम सोनकर (32 ) रावणभांठा काली मंदिर के पास भाठापारा रायपुर  2. प्रमोद भोई पिता सुनारू भोई (40) संवरापारा वार्ड क्रमांक 05 बरगढ थाना बरगढ (उडिसा) के स्कूटी मे रखे एक नग प्लास्टिक बोरी में 20 किलो गांजा जप्त किया । आरोपियों को NDPS act तहत् न्यायिक रिमांड मे जेल भेजा गया।

स्कूल लगने का समय बदला

महासमुंद। तेज गर्मी की वजह से स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। यह सभी सरकारी, असरकारी और शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन में जारी किया गया। विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश में यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि तेज गर्मी की वजह से प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। सोमवार से शनिवार तक सुबह की पाली में संचालित होने वाली प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और हायर सेकेण्डरी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक चलेंगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU