हाथियों के कदमों की आवाज से दिलो की धडकनों के साथ प्राण हलक में आ गए थे-कुमारीबाई

क्षेत्र के लगे गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल था.वन विभाग की 2 टीम हाथियों के विचरण पर लगातार नजर रखी हुई है ..

हाथी ४/५

महासमुन्द-सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र के 53 गाँव में हाथियों का उत्पात तो था ही लेकिन अब इनका दायरा भोजन व् पानी की तलाश में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है हाथियों का यह दल कभी दो भाग में तो कभी तीन भाग में बंट कर बलौदाबाजार, गरियाबंद व रायपुर जिला में विचरण कर फसलो को नुकसान पहुचा रहे है

पिछले 3 दिनों से 23 हाथियों का दल गरियाबंद जिला से विचरण करते हुए महासमुन्द के बम्हनी,चिंगरौद के पास बहने वाली महानदी में सीताफल कछार में डेरा डाले हुए थे. इस क्षेत्र के लगे गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल था.वन विभाग की 2 टीम हाथियों के विचरण पर लगातार नजर रखी हुई थी.ग्रामीणों को हाथियों से दुरी बनाए रखने की समझाइश देते रहे.

पारागांव में दो दतैल पहुंचने से गाँव में मची अफरातफरी,सूड से धक्का मारकर महिला को किया घायल

हाथी -२-४/५

रविवार के शाम तक हाथीयो का बम्हनी,चिंगरौद सीताफल कछार से निकल कर रात्रि में लाफिन, परसत्ती व् रमनटोला राजामठ होते सोमवार 4 मई की सुबह५.३० बजे के आसपास शीतली नाला,पितीयाझर होते हुए मूढ़मार बाँध के समीप पहुच गए है.रेंजर मोहनदास मानिकपुरीने बताया कि पिटियाझर के पास हाथियों के दल के सामने एक बुजुर्ग महिला कसनिन पांडेय पति छोटूलाल (65) को सूड से धकेल दिया जिससे उसके सीने व् हाथ में चोट आई.जिसे इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया साथ ही इलाज के लिए विभाग के द्वारा 500 रुपए दिया गया है.

हाथी ४/५

सोमवार की सुबह नगर के शीतली नाला के समीप हाथियों का यह दल जब पुल को इस पार से उस पार  कर जा रहा थे तब वंहा पर निवासरत कुमारीबाई ढीमर व् उसका परिवार पूरा दहशत में था कही उसके परिवार व् मकान को नुकसान न पहुचा दे.कुमारीबाई ने बताया कि सुबह ५.३० या ६ बजे के आसपास जब हाथी का दल निकला तो काफी हल्ला हो रहा था पुलिसकर्मी लोगो को आने जाने से रोक रहे थे मै और मेरा परिवार घर के अंदर छुप गए हाथियों के कदमों की आवाज से हम सभी के दिलो की धडकने बढ़ गई थी प्राण हलक में आ गए थे उनके पदचाप की आवाजे बंद व् लोगों के चिल्लाने के बाद हम लोग घर से बाहर निकले तब कही जान में जान आई.

हाथियों के पुनरागमन से हाथी प्रभावित क्षेत्र के किसान हो रहे है परेशान हाथियों के उत्पात से

केंद्र के कैबिनेट सचिव ने कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में राज्य सचिव से की समीक्षा

छत्तीसगढ़ मे सभी सार्वजनिक परिवहन सेवा लॉकडाउन अवधि 17 मई तक बंद रहेगी