सिरपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने चलेगी टूरिज्म बस-

फाइल फोटो

महासमुन्द:मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर पुरातात्विक स्थल सिरपुर के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के द्वारा प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को रायपुर से सिरपुर तक बस का संचालन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक से प्राप्त जानकारी के अनसुर इस कड़ी में प्रथम भ्रमण दल रविवार 24 नवम्बर 2019 को प्रातः 9:00 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से सिरपुर के लिए प्रस्थान करेगा। इसका शुभांरम मुख्यमंत्री बघेल द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात बस का संचालन प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को होटल जोहार छत्तीसगढ़ तेलीबांधा रायपुर से किया जाएगा.

यहाँ पढ़े :सैलानियों को आकर्षित कर रही एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी पर्यटक ले रहे शहर में जंगल का आनंद

उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल ए.सी. बस रायपुर से सिरपुर एवं सिरपुर से रायपुर के लिए प्रति व्यक्ति 370 रूपए किराया लिया जाएगा। बेसिक प्लान के तहत 600 रूपए में दोपहर का भोजन गाईड एवं अन्य शुल्क वाहन व्यवस्था शाम का चाय, 800 रूपए में सिरपुर भ्रमण एवं रिवर साईड पिकनिक दोपहर का भोजन गाईड एवं अन्य शुल्क, वाहन व्यवस्था, शाम की चाय रिवर साईड गेम्स एवं पिकनिक तथा 1600 रूपए में सिरपुर नाईट का केम्पिंग सिरपुर भ्रमण रिवर साईड गेम्स एवं पिकनिक, वाहन व्यवस्था, नाईट केम्पिंग, अन्य गतिविधि भोजन एक लांच, एक डिनर, एक सुबह का नास्ता, शाम की चाय रायपुर से सिरपुर दोपहर 2:00 बजे एवं दूसरे दिन सिरपुर से रायपुर शाम 6:00 बजे प्रस्थान करेंगी इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-102-6415, फोन नंबर 0771-4224999 एवं मोबाईल नंबर 91110-09043, 99932-36320 पर संपर्क करे.

हमसे जुड़े :-

Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659

Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/

 WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU