सिरपुर महोत्सव का रंगारंग अगाज,ग्रामीणों की मांग पर आयोजन में 2 दिन की बढ़ोत्तरी

महासमुन्द-छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को  सिरपुर महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति, मंत्री अमरजीत भगत ने किया। इस अवसर पर महासमुन्द विधायक विनोद चंद्राकर, बसना विधायक  देवेन्द्र बहादुर सिंह,चन्द्रपुर विधायक  रामकुमार यादव, आदि उपस्थित थे।महोत्सव के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति, मंत्री अमरजीत भगत ने ग्रामीनों की मांग पर आयोजन की तिथि में  2 दिन की बढ़ोत्तरी की गई.उन्होंने कहा कि सिरपुर प्राचीन समय का वैभवशाली नगरी एवं दक्षिण कौशल की राजधानी रही है। यहां विश्व प्रसिध्द ईटों से बना लक्ष्मण मंदिर है। इसे देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में प्रतिवर्ष यहां आते है,पुरा नगरी सिरपुर विश्व धरोहर के रूप में विख्यात है।

https;-26 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले सैनिक को कमांडो ने मार गिराया

अतिथियों ने कलाकारों एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शाल, श्रीफल, देकर सम्मानित किया एक दिवसीय सिरपुर महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसमें सरायपाली के ग्राम बेलडीह के कर्मा नृत्य, महासमुन्द के ग्राम मुड़ियाडीह के पंथी नृत्य, महासमुन्द के दिशा नाट्य मंच द्वारा युग के पुकार, सिरपुर आदिवासी कन्या आश्रम द्वारा लोक नृत्य, महासमुन्द प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास द्वारा लोक नृत्य गीत, दिशा नाट्य मंच द्वारा नवजीवन, अवनीश वाणी द्वारा रॉक बैण्ड द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा उद्घाटन कार्यक्रम मे तेजराम पटेल द्वारा कत्थक नृत्य, प्री-मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास महासमुन्द द्वारा लोक नृत्य, गीत बारी नाटक, सोलह श्रृंगार लोक कला मंच द्वारा नरवा, गरवा, घुरूवा नाटक, भुईया के गोठ छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी ग्राम हाट चरौदा, आरंग  द्वारा छत्तीसगढ़ी नाचा ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी.

https;-ट्राईसाईक्लाज़ोल और बुप्रोफेज़िन कीटनाशक दवाई प्रतिबंधित

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU