श्रीकन्याका परमेश्वरी मंदिर में 2 करोड़ रुपए के 4 किलो सोने और करंसी नोटों से सजी देवी माँ

साभार ANI

नवरात्र के पावन पर्व पर देश के विभिन्न दुर्गामन्दिर के अलावा स्थापित दुर्गा पंडालो को आकर्षक ढंग से सजाया गया है कही सोने से बनी माँ दुर्गा की प्रतिमा,चंद्रयान तो कही आधुनिक युग के रोजमर्रा की वस्तुयों तो कही पर पर्यावरण के लिए बाटल से बनाया गया पंडाल जो जागरूकता का संदेश देती है का निर्माण किया गया है

#आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में श्रीकन्याका परमेश्वरी मंदिर में लगभग 2 करोड़ रुपए के 4 किलो सोने और करंसी नोटों से सजा देवी देवता और मंदिर के अंदरूनी भाग को बनाया गया है जिसे देखने के लिए भक्त बड़ी संख्या में मन्दिर पहुच रहे है.मन्दिर को किस तरह से सजाया गया है इसके लिए देखे वीडियो