वेटनरी पॉलिटेक्निक कालेज बरोंडाबाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन

 महासमुंद-छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत वेटनरी पॉलिटेक्निक बरोंडाबाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल महासमुंद के सहयोग से किया गया।शिविर में हीमोग्लोबिन की जांच, रक्तचाप, रक्त समूह परीक्षण किया गया। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल पैथोलॉजिस्ट जिला अस्पताल महासमुंद एवं डॉ गोविना देवांगन प्रभारी प्राचार्य वेटनरी पॉलिटेक्निक, डॉ सुधीर भगत, डॉ गजेंद्र यादव,डॉ तारा सोनवानी, रेख राम साहू,संजय बघेल व संस्था की कुल 100 से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।उनमें से 44 छात्र-छात्राओं में अपने खून की जांच करवाई तथा 21 छात्र-छात्राओं ने अपना रक्तदान किया। उनमें से 6 से ज्यादा लड़कियों ने रक्तदान किया नीतू ध्रुव, महिमा चकधारी और अदि लोगों ने इस नेक कार्य मे अपना सहयोग दिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

https;-लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड सचिन तेंदुलकर को 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट के लिए

डॉ गोविना देवांगन ने रक्तदान के महत्व को विस्तार में बताया।उन्होंने कहा कि रक्तदान से आकस्मिक हृदय रोगों और कैंसर आदि से बचा जा सकता है।नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में रक्त कणिकाओं का निर्माण भी शीघ्र होता है।कार्यक्रम को संचालित करते हुए डॉ गोविना देवांगन ने युवा वर्ग को रक्तदान करने के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए प्रेरित किया।जिला चिकित्सालय महासमुंद के डॉ अग्रवाल ने छात्रों को ऐसे नेक कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया और स्वयं और समाज के हित के लिए रक्तदान का महत्व समझाया गया वंही शिविर में उपस्थित रहे जो कि महासमुन्द जिला अस्पताल महासमुन्द में रक्तदान का एक समूह चलाते है माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुन्द के सभी सदस्य एवं संचालक रवि साहू, धर्मेंद्र साहू ,उत्तम साहू ,अभिषेक शर्मा,देवेंद्र साहू, शंकर पांडे,ओमप्रकाश साहू,युवराज ध्रुव, आलोक पटेल,हर्ष ध्रुव,दीपक पटेल, कामेश ध्रुव,राहुल साहू ने भी रक्तदान किया.

https;-बैंक लुटने के लिए आया बंदूकधारी नकाबपोश सायरन बजते ही डर के मारे बिना लुटे ही भागा

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST