विभिन्न क्वारनटाइन सेंटर में रह रहे लोंगो से कांग्रेसजनों ने मुलाकात कर जाना उनका हाल चाल

43610_240601
s

खल्लारी-खल्लारी क्षेत्र में बने विभिन्न क्वारनटाइन सेंटर में रह रहे लोंगो से कांग्रेसजनों ने मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना एवं व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर राशन सामाग्री का वितरण किया।

खल्लारी के सोरम क्षेत्र क्रमांक 4 से कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर ने क्षेत्र के कांग्रेसजनों के साथ, अपने जिला पंचायत क्षेत्र के गांव खल्लारी, मरार कसही बाहरा, ओंकारबंद, चरौदा (बांध) समेत आदि विभिन्न क्वारनटाइन सेंटरों में रह रहे लोंगो से मिल कर हाल चाल जाना एवं व्यवस्थाओं की जानकारी लिये और सभी को राशन सामाग्री का वितरण भी किया। वहीं सभी क्वारनटाइन सेंटर के छोटे – छोटे बच्चों के लिए बिस्किट भी उपलब्ध कराये।

जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर ने धार्मिक दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय के सभी क्वारनटाइन सेंटरों में पहुंचे। जिसमें राजीव सेवा केन्द्र में 14 लोग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 26 लोग, प्राथमिक शाला में 13 लोग, कन्या छात्रावास में 40 लोग संहित खल्लारी में छोटे बच्चे व महिला पुरुषों में करीब 93 लोग वर्तमान में ठहरे हुये हैं। जिन्हें जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर ने राशन सामाग्री वितरण किया।

इसके अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय मरार कसही बाहरा के क्वारंटीन सेंटर जिसमें शाकम्भरी सामाजिक भवन में 45 लोग, शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला में 25 लोग, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 में 12 और आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में 6 लोग संहित मरार कसही बाहरा में छोटे बच्चे व महिला पुरुषों में 88 लोगों से मिलकर हाल चाल जाना और यहां भी राशन सामाग्री वितरण कराये।

इसी तरह से ग्राम पंचायत ओंकारबंद स्थित क्वारंटीन सेंटर शासकीय प्राथमिक शाला में पहुंचे और छोटे बच्चे संहित महिला पुरुषों से मिला कर करीब 32 लोगों से बातचीत कर हाल चाल जाना और राशन सामाग्री दिये। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मुख्यालय चरौदा (बांध) के क्वारनटाइन सेंटर जिसमें राजीव सेवा केन्द्र में 12 लोग, शासकीय प्राथमिक शाला में 19 लोग, शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला में 31 लोग, वन विभाग के भवन में 3 लोग हैं। जहां करीब 65 लोग छोटे बच्चों संहित क्वारनटाइन हैं। जिसे यहां भी सभी लोगों का हाल चाल जाना और सबको राशन सामाग्री वितरण कराया। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर ने क्षेत्र के इन सभी क्वारंटीन सेंटरों के छोटे – छोटे बच्चों के लिए बिस्किट भी उपलब्ध कराये। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर ने क्वारनटाइन सेंटर को प्रदेश सरकार की अच्छी व्यवस्था बताते हुये, प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार की अनेक जन कल्याण योजनाओं को भी बताया।

इस मौके पर खल्लारी व्यापारी संघ अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कोषाध्यक्ष तारेश साहू, खल्लारी ग्राम पंचायत के पंच नरेंद्र सिन्हा, साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव देविका बघेल, हरीशचन्द्र विश्वकर्मा, जितेंद्र जगत, देवा ठाकुर, मरार कसही बाहरा सरपंच कमल साहू, उपसरपंच उमेश्वर पटेल, ग्राम पंचायत चरौदा (बांध) के सरपंच चंद्रकला साहू, सरपंच प्रतिनिधि कुंजलाल साहू, जयप्रकाश साहू, देवनाथ पटेल, छन्नु साहू, धनेश्वर पटेल, मेवा सिन्हा, सत्यवती सिन्हा, विशेषर ठाकुर, नारायण साहू, हेमंत पांडे, कार्तिक साहू, ओमप्रकाश सिन्हा, जानकी बाई, सेवती बाई, जीवराखन साहू, देवनाथ साहू, मोहन साहू, पुनीत देवांगन, नम्मु लाल ध्रुव, ओमप्रकाश यादव, खेदूराम साहू, घनश्याम साहू, छेदु राम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुन प्रजापति, प्रमिला सिन्हा, मितानिन रेखा सिन्हा, रीना चंद्राकर संहित आदि लोग उपस्थित थे।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page

यह भी पढ़े;-

 

जिला मुख्यालय में राज्य कर्मचारी बीमा निगम का हॉस्पिटल खोलने की वकालत की विधायक ने