विधायक के प्रयास से निर्माण कार्यों के लिए मिली स्वीकृति-

महासमुंद: विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद से विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति मिली है.
विधायक चंद्राकर ने बताया कि ग्राम पंचायत उमरदा के ग्राम मुड़मार में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत बोरियाझर के ग्राम कोना में सवा लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण , ग्राम पंचायत खट्टी में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत कौवाझर के ग्राम कोड़ार में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत उमरदा के ग्राम गौरखेड़ा में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम खट्टी उप स्वास्थ्य केंद्र में दो लाख रूपए की लागत से अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत परसदा में दो लाख रूपए की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत बकमा में शासकीय मिडिल स्कूल के पास सवा लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत खट्टी में शिवबती के घर के पास दो लाख रूपए की लागत से चबूतरा निर्माण, ग्राम पंचायत खट्टी में पघीहापारा स्कूल के पास सवा लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत नरतोरा में चार लाख रूपए की लागत से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण.
ग्राम पंचायत जोगीडीपा में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, बांसकुड़ा पट्टी नं 1 में सवा लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत मानपुर के ग्राम पचपेढ़ी में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत छपोराडीह में एक लाख रूपए की लागत से शासकीय हाईस्कूल में आहाता निर्माण, ग्राम कुहरी में तीन लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम मधुबन में तीन लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है.