विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा के नजरिए से इराक के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

विदेश मंत्रालय ने इराक में बढ़ते तनाव के मद्देनजर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी,भारतीय नागरिकों को इराक के पांच प्रांतों में न जाने की सलाह, साथ ही दिया आश्वासन,बगदाद दूतावास और इरबिल वाणिज्य दूतावास सेवाएं प्रदान करने के लिए करेंगे सामान्य रूप से कार्य।केंद्र सरकार ने इराक की यात्रा पर जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा के नजरिए से इराक के पांच प्रांतों में अपने नागरिकों को नहीं जाने की सलाह दी है। एडवाइजरी में सुरक्षा कारणों से मोसुल की राजधानी निनवेह, तिकरित की राजधानी सलाहुद्दीन, बाकुबा की राजधानी दियाला, रमादी की राजधानी अनबार और किरकुक की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। इन इलाकों के अलावा भारतीय यात्री अन्य हिस्सों की यात्रा कर सकते हैं।

https;-एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप आज से नई दिल्‍ली में शुरू

एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि जो भारतीय नागरिक रोजगार के इरादे से इराक जा रहे हैं या पहले से उनके पास वर्क परमिट और उपयुक्त वीजा है, वे सुरक्षित क्षेत्रों में काम के सिलसिले में जा सकते हैं लेकिन इराक की यात्रा पर जाने से पहले उन्हें बगदाद स्थित भारतीय दूतावास या अरबिल में महावाणिज्य दूतावास को इसकी जानकारी देनी होगी।ये सलाह भी दी गई है कि जो भारतीय नागरिक धार्मिक उद्देश्य से इराक यात्रा पर जाना चाहते हैं और उनके पास उपयुक्त वीजा और वापसी के टिकट हैं, वे नजफ और करबला जैसे पवित्र स्थानों की यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन उन्हें पड़ोसी देश सीरिया की यात्रा से बचना चाहिए और इराक से सीरिया सड़क मार्ग से भी नहीं जाना चाहिए।विदेश मंत्रालय ने इराक में बढ़ते तनाव के मद्देनजर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

https;-चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1770 के पार

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST