Home छत्तीसगढ़ महासमुंद गाँवों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता-विधायक चंद्राकर

गाँवों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता-विधायक चंद्राकर

विधायक ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन

महासमुन्द-विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधा Basic feature उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता रही है। उक्त बाते पटेवा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों Development works का भूमिपूजन के दौरान की।

मंगलवार को विधायक चंद्राकरने ग्राम पंचायत जोगीडीपा में मूलभूत सुविधा के एक सोपान में सामुदायिक भवन community hall का भूमिपूजन किया गया।इस कार्यक्रम के  अतिथि जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, डॉ रश्मि चंद्राकर, खिलावन साहू, राजेंद्र चंद्राकर, तारा चंद्राकर, सुनील शर्मा, ममता चंद्राकर, ऋषि देवांगन, दिग्विजय साहू, कुणाल चन्द्राकर मौजूद थे।

इस अवसर पर रोशन पटेल, खोम सिन्हा, थानसिंग महानंद, नरेश अग्रवाल, रमन ठाकुर, छबिलाल, गाजी राम साहू, आदि मौजूद थे। इसी तरह ग्राम पंचायत मानपुर में पचरी निर्माण का लोकार्पण Launch तथा सीसी रोड व मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष व पचपेड़ी में सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन Land worship किया गया। इस दौरान सरपंच ब्रजेन हीरा बंजारे ने मांगपत्र सौंपा।

430610_070798

अपने संबोधन में विधायक विनोद चन्द्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल का रेट बढ़ाकर आमजनता को झटका दे रही हैं, वही कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनहित Public interest में कई निर्णय लेकर लोगों को राहत पहुँचाई जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना Poor welfare scheme से छग को वंचित Deprived किया गया है। इस बात को लोगों को चिंतन concerns करने की जरूरत है।

इस अवसर पर शेख छोटे मियां, जनपद सदस्य कौशिल्या तोषराम सोनवानी, द्रोण चंद्राकर, राधेश्याम ध्रुव, हीरा बंजारे, तोषराम सोनवानी, सुलेखा बर्मन, मनीराम कुर्रे, कुंजेश्वरी साहू, मोरध्वज पटेल, उत्तम ध्रुव, शेखर ध्रुव, नीलकमल साहू, प्रिया धृतलहरे, कौशिल्या बाई, भुनेश्वर साहू, लोमेश यादव मौजूद थे।

सरपंच ने सड़क की मांग रखी

ग्राम पंचायत बम्बूरडीह के रामाडबरी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सरपंच शत्रुघन चेलक ने सड़क निर्माण   Road Construction की ओर विधायक विनोद चंद्राकर का ध्यानाकर्षित Attention कराया। उन्होंने बताया कि अभी तक रामाडबरी से किसी भी गांव तक पहुंचने के लिए पक्का रास्ता नहीं है। जिससे आवागमन Traffic में दिक्कतें होती है। जिस पर विधायक ने इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से दानेश्वर यादव, लखन सेन, विनोद नाग, फिरंगी पटेल, मनराखन कुर्रे, हेम गिलहरे, मंशा बारले मौजूद थे

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU