माता वैष्णो देवी तीर्थ बोर्ड ने सावधानी बरतते हुए कोरोना वायरस के मद्देनज़र आवश्यक कदम उठाए

कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ बोर्ड ने सावधानी बरतते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं। तीर्थ बोर्ड ने अनिवासी भारतीयों और विदेशियों तथा अन्य यात्रियों को भारत में आने के बाद अगले 28 दिन तक तीर्थ की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। घरेलू यात्रियों को भी खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर तीर्थ की यात्रा टालने या नहीं आने की सलाह दी गई है। यह सलाह कटरा से भवन तक पूरे रास्ते पर ऑडियो सिस्टम से दी जा रही है।

https;-कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में अब तक एक सौ सात मामलों की हुई पुष्टि

इसके अतिरिक्त ताराकोट, बाणगंगा और हैलीपैड पर तीर्थ यात्रियों की अनिवार्य रूप से तथा पूरी तरह से थर्मल जांच की जा रही है। बोर्ड के सभी भवनों को दिन में कम से कम चार बार साफ और संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। इसके अलावा भीड़ वाले स्थानों को भी लगातार संक्रमण मुक्त रखा जा रहा है।

तीर्थ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि कटरा रेलवे स्टेशन, हैलीपैड, निहारिका परिसर में पूछताछ और आरक्षण केंद्र पर यात्री हैल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। यहां पर यात्री स्वघोषणा करते हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ बोर्ड के सभी डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को कोरोनो वायरस से संक्रमित व्यक्ति के लक्षण दिखने पर सावधानी बरतने का  प्रशिक्षण दिया गया है।कर्मचारियों और यात्रियों को बचाव के लिए मास्क, दस्ताने  और सैनीटाइजर जैसी चीजें उपलब्ध कराई गई हैं।

https;-कोविड-19 पर एक अहम पहल सार्क देशों में आपात कोष का प्रस्ताव, भारत देगा 1 करोड़ डॉलर

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU