महिला क्रिकेट-तीन देशों के 20-20 टूर्नामेंट का फाइनल ऑस्ट्रेलिया व् भारत के बीच

महिला क्रिकेट में, तीन देशों के ट्वेंटी-ट्वेंटी टूर्नामेंट का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा। आज अंतिम लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 16 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारतीय टीम ने भी खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड ने चार-चार मुकाबलों में से दो-दो मैच जीते थे और तीनों टीमों के एक बराबर चार-चार अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट में ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर रहा। इस तरह ऑस्ट्रेलिया और भारत फाइनल में पहुंच गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ बेथ मूनी 50 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सात विकेट पर 116 रन ही बना सकी। फाइनल 12 फरवरी को खेला जाएगा

https;-रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडीशन सर्विसिंग प्रशिक्षण के लिए आवेदन 15 फरवरी तक-

बंगलादेश ने भारत को हराकर पहली बार अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जीता

बंगलादेश ने कल रात डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार आई.सी.सी. अंडर-19 विश्‍व कप जीत लिया।बंगलादेश ने भारत को 47 ओवर और दो गेंदों में 177 रन पर समेट दिया और बाद में अच्‍छी बल्‍लेबाजी करते हुए 170 का संशोधित लक्ष्‍य सात विकेट के नुकसान पर 42 ओवर और एक गेंद में हासिल कर लिया।भारत की ओर से यशस्‍वी जायसवाल ने 121 गेंदों में 88 रन बनाए। बंगलादेश के कप्‍तान अकबर अली को उनकी कप्‍तानी और नाबाद 43 रन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

https;जुआक्विन फीनिक्स को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का मिला ऑस्‍कर पुरस्‍कार-

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST