’’भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मीत अंग्रेजी गोवा शराब जप्त’’ महासमुंद पुलिस की कार्यवाही

महासमुंद- सोमवार 2 मार्च की रात कार में तीन व्यक्ति अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब परिवहन कर खल्लारी से महासमुंद की ओर आ रहे थे उनको घेराबंदी कर राजिम मोड़ से पीछाकर गायत्री मंदिर एन.एच.353 के पास दो लोगो को पुलिस ने पकड़ा वही एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया.मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02.03.2020 को रात्रि करीबन  1.30 बजे जरिये मुखबीर से सूचना मिला की सफेद रंग स्कार्पियो से बिक्री के लिए  शराब परिवहन कर खल्लारी से महासमुंद की ओर आ रहे है।

https;-इनपुट टैक्स क्रेडिट के दावे के लिए फर्जी रसीदें जारी करने वाली फर्म का भंडाफोड़

सूचना मिलने पर इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक महासमुन्द जितेन्द्र शुक्ल को दी गई जिसपर उन्होने तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्परता से कार्यवाही करने निर्देश दिये इस पर थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक राकेश खुटेश्वर ने अपने टीम के साथ राजिम मोड़ जाकर घेराबंदी किया और खल्लारी की ओर से बहुत तेज गति से आ रही वाहन को रोकने का प्रयास किये जो वाहन चालक वाहन न रोककर बहुत तेज गति से भागने लगा जिसे पीछा कर घेराबंदी कर गायत्री मंदिर एन.एच.353 के पास रोके कि वाहन में सवार तीन ब्यक्ति वाहन छोड़कर भागने लगे जिनमे से दो ब्यक्ति राहुल सिकरवार पिता स्वरामस्वरूप सिकरवार उम्र 35 साल निवासी भिलाई, रंजित सिंह उर्फ राजू पिता स्व. प्यारा सिह उम्र 34 साल निवासी खुर्सीपार भिलाई को पकड़ने में सफलता मिला।

 

https;-उड़ान के दौरान कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल

एक आरोपी टिकेश्वर उर्फ गोलू साहू निवासी जामुल रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से मध्यप्रदेश निर्मित 18 पेटी कुल 891 पाव अंग्रेजी गोवा शराब जुमला 160.38 लीटर कीमती 80,190 रूपये, नगदी रकम 10,3200 रूपये, पुरानी ईस्तमाली स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG.04 KR 0939 कीमती चार लाख रूपय तथा आरोपी राहुल सिकरवार के कब्जे से एक नग बटन वाला धारदार चाकू जप्त किया गया है। आरोपीगणों ने पुछताछ पर बताये की उक्त अंग्रेजी शराब बालाघाट मध्यप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में बेचना बताते करीब 30 पेटी शराब को सिनोधा जंगल पटेवा थाना क्षेत्र में हितेश साहू निवासी कोमा थाना खल्लारी के पास उतारना बताया गया जिसकी सूचना पटेवा पुलिस को दी गयी।

https;-मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 28 वाहन चालकों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द  जितेन्द्र शुक्ल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महासमुन्द नारद सुर्यवंशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक राकेश खुटेश्वर, सउनि. प्रीतकुमार ध्रुव, आरक्षक राहुल टण्डन, विसम्भर लहरे, मोनू नामदेव, जैनेन्द्र देवांगन द्वारा किया गया।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST