बलौदाबाजार-कोरोना की लड़ाई में समाज के सभी तबकों एवं संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सहायता कोष में नगद जमा कराने के साथ ही नागरिक सामग्री के रूप में भी जिला प्रशासन को दान कर रहे हैं। इस क्रम में जिला मुख्यालय में संचालित यात्री बसों के मालिकों ने स्वप्रेरणा से वाटर कूलर दान किये हैं।
यह भी पढ़े;-पुलिस के जवानों व् नगर पंचायत उपाध्यक्ष के सहयोग से दो वृद्ध को मिला आशियाना
संयुक्त जिला कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल को वाटर कूलर की चाभी एवं कागजात सौंपे। वाटर कूलर को आपदा प्रबंधन शाखा की पंजी में लिया गया है। कोविड अस्पताल सहित कोरोना की लड़ाई में लगे स्वास्थ्य कर्मचारी एवं मरीजों के लिए इसका उपयोग किया जायेगा। करीब डेढ़ सौ लीटर जल धारण क्षमता के कूलर की कीमत लगभग 50 हजार रूपये है।
यह भी पढ़े;-भिलाई स्टील प्लांट ने दी एक करोड़ रूपए की सहयोग राशि दी मुख्यमंत्री सहायता कोष में
कलेक्टर ने स्वेच्छा पूर्वक कोरोना की लड़ाई में हाथ बटाते हुये कूलर प्रदान करने के लिए दानदाता बस मालिकों को धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर पुरूषोत्तम सोनी, जय माता दी ट्रेवल्स, तोषण साहू, साहू बस सर्विस, लखन पटवा, जय महामाया ट्रेव्हल्स, प्रकाश शर्मा, शिवानी ट्रेव्हल्स, शुक्ला राधेश्याम ट्रेव्हल्स और मानक ठाकुर उपस्थित थे।
पुलिस के जवानों व् नगर पंचायत उपाध्यक्ष के सहयोग से दो वृद्ध को मिला आशियाना
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU