प्रत्येक स्वयंसेवक में एक विवेकानंद छिपा है आवश्यकता है उसे पहचानने की,उसे बाहर लाने की-डॉ नीता

महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नाकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर जो कि नरवा गरवा घुरवा बारी थीम पर दिनाँक 7 दिसम्बर से चंडी मन्दिर ग्राम बिरकोनी में  अजय कुमार राजा (कार्यक्रम अधिकारी पुरुष इकाई) एवं  राजेश्वरी सोनी (कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई) के नेतृत्व में संचालित हो रहा है.

https;-चीतल के अवैध शिकार में संलिप्त वनकर्मी फारूकी निलंबित-

 

शिविर के चौथे दिन दिनाँक 10 दिसम्बर को योगाभ्यास, परियोजना कार्य, ग्राम सम्पर्क एवं स्वच्छता कार्य के साथ ही साथ बौध्दिक चर्चा सत्र में  दीपा केवट टीआई महासमुंद  रोशना डेविड बालमित्र हमर पुलिस हमर संग, अन्नू भोई बाल मित्र व  रेखराज शर्मा (जिला परियोजना अधिकारी महासमुंद) ने मंच की शोभा बढ़ाई. टी आई दीपा केवट  ने मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष में यातायात सुरक्षा, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा कानून के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों के साथ साथ अपनी जिम्मेदारी को भी समझें. अनु भोई ने विभिन्न आपातकालीन टोल फ्री नंबरो की जानकारी देते हुए स्वयंसेवकों को समाज से जमीनी स्तर पर जुड़ने के लिए प्रेरित किया. रेखराज शर्मा जी ने मतदान जागरूकता विषय पर चर्चा  की.

https;-बेटी व प्रेमी मिलकर पिता के लाश को 8 टुकड़े करके अलग अलग जगह फेके, गिरफ्तार

https;-भाजपा के निष्कासित विधायक पर 16 दिसम्बर को कोर्ट सुनायेगी फैसला

डॉ. नीता बाजपेयी (कार्यक्रम समन्वयक पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर) ने शिविर निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक में एक विवेकानंद छिपा है आवश्यकता है उसे पहचानने की,उसे बाहर लाने की, उन्होंने बताया राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के लिए ग्राम एवं शहर की दूरी को पाटने का माध्यम है,ग्रामीणों को खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित व जागरूक किया जा सकता है, उन्होंने यू रिपोर्ट से भी अवगत करा कर उसके महत्व को समझाया, डॉ मालती तिवारी (जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद) ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं सफल शिविरके लिए शुभकामनाएं दी. कुमारी मोनिका साहू ने मंच संचालन किया. कार्यक्रम में दलनयक लक्ष्मण सिन्हा, प्रकाशमणि साहू, पुष्पेंद्र साहू ,दुर्गेश पटेल ,गजेंद्र पटेल याज्ञवल्क्य, कुलेश्वर, प्रशांत,रोशन कमलेश,रोशन नोमेश, थलेश, तिरुमाला ईश्वरी ध्रुव, शीतल साहू, मोनिका पटेल वैशाली ठाकुर ,वर्षा ,सूरज , नोमेश , मोहन ,सहित समस्त 115 शिविरार्थी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :-