Home क्राइम पेंगुलिन (सालखपरी) के तस्करी करते हुए तीन लोग पकड़ाए –

पेंगुलिन (सालखपरी) के तस्करी करते हुए तीन लोग पकड़ाए –

महासमुन्द- जिले के बसना पुलिस ने आज अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव पेंगुलिन (वज्रशल्क) की तस्करी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है तीनो आरोपी उत्तरा यादव , गोविंद बरिहा , कीर्ति लाल पटेल को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09 ,39(1)बी , 20,50 (ए बी) 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया । इन तीनो आरोपियों से 3 वाहन जिसमे एक मारुति ओमिनी वेन क्रमांक CG -22 K 1557 एवं दो मोटर सायकिल डीलक्स क्रमांक CG -06 GF -7418 एवं प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक CG – 07 AV – 6721 को भी जप्त कर लिया गया है .

बतादे की इस वन्य प्राणी पेंगुलिन बार नयापारा अभ्यारण से शिकार कर ग्राहक के तलाश में थे जिसका वजन 14 किलो बताया गया है।… बसना पुलिस को मुखबिर के सूचना मिलने के पश्चात घेराबंदी कर इन तीनों तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली तस्करों के कब्जे से वन्य जीव पेंगुलीन के साथ रंगे हाथ पकड़े गए दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव की कीमत अंतराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ो रूपये का बताया जा रहा है

यह भी पढ़े :वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

बसना ब्लॉक बार नयापारा अभ्यारण से नजदीक होने के कारण यहां वन्य प्राणी के तस्कर काफ़ी सक्रिय रहते हैं ऐसे दुर्लभ वन्यजीव यहाँ मिलते है । गौरतलब हो कि पहले भी ऐसे वन्यजीवों के तस्करी के कई मामले सामने आए है इस मामले की सफलता को देखते हुए रायपुर संभाग के आई जी ने नगद इनाम देने की घोषणा भी कि हैं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है इस प्रकार की बड़ी कार्यवाही वन्य दुर्लभ पैंगुलिन का यह पहला मामला बताया जा रहा है.

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU