नपाध्यक्ष ने प्रदीप का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि “किसी कमी को अपनी कमजोरी न बनने दो”

महासमुंद- एक दूर्घटना में अपना एक पैर गवां चुके प्रदीप को कभी ये उम्मीद नहीं थी कि वो अपने पैरों पर कभी चल फिर पायगा? लेकिन उसकी इस सोच को हकीकत में बदला गुडरूपारा स्थित जतन सेवा संस्थान ने। 1988 से संचालित जतन सेवा संस्थान द्वारा न जाने कितने ही प्रदीप जैसे अपने हाथ पैर गवां चुके दिव्यांगों को कृर्तिम हाथ, पैर लगाकर जीवन जीने की कमी को पूरा किया है।इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के छोटे से गांव भैड़िकला निवासी प्रदीप कुमार साहू पिता शिवकुमार साहू (21) ने वर्ष 2019 में मोटरसाइकिल दूर्घटना में अपना दाहिना पैर गवां चुका।

https;-महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्‍व कप में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

एक तो गरीबी दूसरी ओर इस घटना से प्रदीप पूरी तरह से दूसरे पर निर्भर रहने लगा था।लेकिन जतन सेवा संस्थान ने उसके गरीबी को आड़े नहीं आने दिया। संस्थान ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के हाथों प्रदीप को निःशुल्क कृर्तिम जयपुर पैर दिया गया। कृर्तिम पैर से जब प्रदीप नगर पालिका परिसर तक चल कर पहुंचे, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।प्रदीप के माता पिता अपने बेटे को चलकर बाहर आते देख उनकी आंखें नम हो गई।

https;-सभी वर्गों के लिए न्याय व् कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना प्राथमिकता-पीएम

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने भी प्रदीप का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि किसी कमी को अपनी कमजोरी न बनने दो। इस मौके पर सभापति संदीप घोष, बबलू हरपाल, एल्डरमैन गुरमीत चावला, गोलू मदनकार, भरत सिंह ठाकुर, संस्थान के पदाधिकारी दिलीप मालू, जसराज कोचर, प्रदीप झाबक, अमन चंद्राकर, दीप्ति कुर्रे सहित जयपुर पैर के टेक्नियशन छविलाल सिन्हा मौजूद थे

https;-पुलवामा हमले की जांच में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

To Read More News, See At The End of The Page-

RELATED ARTICLES

POPULAR POST