नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 संवीक्षा पश्चात 430 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए

महासमुंद – नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले के नगरपालिका परिषद महामसुन्द, बागबाहरा एवं सरायपाली तथा नगर पंचायत तुमगांव, पिथौरा एवं बसना में आज सबुह 10ः00 बजे से अभ्यर्थियों की उपस्थिति में नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा प्रारंभ हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन)  सुनील कुमार जैन ने आज यहां नगरपालिका परषिद् महासमुन्द के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा अभ्यर्थियों की उपस्थिति में प्रारंभ की। इस दौरान अपर कलेक्टर जगदीश सोनकर, अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद खान,आलोक पाण्डेय, जिला उप निर्वाचन अधिकारी डॉ. नेहा कपूर विशेष रूप से उपस्थित थे।

https;-शीत लहर और पाला से बचाव के लिए अधिकारियों को किया गया निर्देश जारी

महासमुन्द नगरपालिका परिषद् के 30 वार्डों में कुल 149 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें से 148 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। 01 नाम निर्देशन पत्र अपूर्ण होने पर निरस्त किए गए। बागबाहरा नगरपालिका परिषद् के 15 वार्डों में कुल 53 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें से 52 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। 01 नाम निर्देशन पत्र अपूर्ण होने पर निरस्त किए गए। सरायपाली नगरपालिका परिषद् के 15 वार्डों में कुल 61 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें से 61 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए।

https;रेप के आरोपी को कोर्ट में वकीलों ने की धुनाई-वीडियो

तुमगांव नगर पंचायत के 15 वार्डों में कुल 64 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें से 62 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। 02 नाम निर्देशन पत्र अपूर्ण होने पर निरस्त किए गए। पिथौरा नगर पंचायत के 15 वार्डों में कुल 54 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें से 54 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। बसना नगर पंचायत के 15 वार्डों में कुल 55 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें से 53 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। 02 नाम निर्देशन पत्र अपूर्ण होने पर निरस्त किए गए।