दुनिया भर में कोविड-19 महामारी से मृतकों की संख्‍या एक लाख से हुई अधिक

दुनिया भर में कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्‍या कल एक लाख को पार कर गई। यह आंकड़ा विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की इस चेतावनी के बीच आया है कि संक्रमण खत्‍म होने से पहले यदि लॉकडाउन हटाया गया तो इससे महामारी और विकराल रूप ले लेगी।पूरे विश्‍व में 16 लाख से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। इस बीमारी से 70 प्रतिशत मौत यूरोप में हुई है। संक्रमण और मृत्‍यु के आंकड़े निरंतर बढ़ने के बावजूद अमरीका और यूरोप में अधिकारियों ने जल्‍द ही स्थिति में सुधार की आशा व्‍यक्‍त की है।

यह भी पढ़े;-दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से टेलीफोन पर वार्ता की पीएम मोदी ने कोरोनावायरस पर

इस सप्‍ताह चीन ने कोविड-19 से सबसे ज्‍यादा प्रभावित वुहान शहर में एक महीने से ज्‍यादा समय से जारी लॉकडाउन में ढील देना शुरू किया। वुहान में पिछले साल दिसम्‍बर में कोरोना वायरस का संक्रमण पहली बार सामने आया था।विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अध्‍यक्ष टेड्रोस अधानॉम घेब्रेयेसस ने कहा है कि कुछ देश लॉकडाउन में ढील देने की योजना बना रहे हैं, लेकिन इसमें जल्‍दबाज़ी करना खतरनाक हो सकता है।कुछ देशों में स्थिति में सुधार हो रहा है। स्‍पेन, फ्रांस और इटली में आई सी यू में भर्ती रोगियों की संख्‍या घट रही है।कोरोना वायरस के संक्रमण ने आर्थिक जगत को पूरी तरह हिला कर रख दिया है। अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष 90 देशों से मांगी गई आपात वित्‍तीय सहायता पर समुचित कार्रवाई कर रहा है।

यह भी पढ़े;-थैंक्यू इंडिया पर पीएम मोदी का जवाब,मुश्किल वक्त दोस्तों को लाता है साथ, मिलकर जीतेंगे लड़ाई

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU