कोविड-19 की स्थिति और इसके नियंत्रण की तैयारियों का समीक्षा केन्द्रीय मंत्रियों की बैठक में

कोविड-19 की स्थिति और इसके नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए केन्द्रीय मंत्रियों की आज नई दिल्‍ली में एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक हुई। एक ट्वीट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बैठक के दौरान आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति के बारे में विचार-विमर्श किया गया। रक्षामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को बैठक में हुए विचार-विमर्श के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है. गृहमंत्री अमित शाह, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान और अन्‍य वरिष्‍ठ केन्‍द्रीय मंत्रियों ने बैठक में भाग लिया।

https;-बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये 51 करोड़ रूपये दान

कोविड-19 से निपटने में लगे स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की होगी बीमा

सरकार ने कोविड-19 से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत घोषित बीमा योजना को मंजूरी दे दी है। योजना के अंतर्गत लगभग 22 लाख 12 हजार जन स्वास्थ्य कर्मियों को 90 दिनों के लिए 50 लाख रूपये की बीमा सुरक्षा दी जाएगी। इनमें ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं जो कोविड-19 से ग्रस्त मरीजों की देखभाल में लगे हैं और रोगियों के सीधे संपर्क में होने के कारण जान को खतरा हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना के तहत उपलब्ध कराई जा रही बीमा सुरक्षा लाभार्थी द्वारा पहले से ली गई ली गई अन्य बीमा सुरक्षा से अतिरिक्त होगी।

https;-नगरीय प्रशासन विभाग के दो मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU