केरल में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. केरल में कोरोना के 5 और तमिलनाडु में 1 पॉजिटिव केस सामने आया है. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 39 पहुंच गई है. शनिवार को लद्दाख के 2 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जो पिछले दिनों ईरान की यात्रा से लौटे हैं. वहीं तमिलनाडु में भी एक व्‍यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और यह व्‍यक्ति ओमान से लौटा है. फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. इन 5 नए मामलों के साथ भारत में मरीजों की संख्‍या बढ़कर अब 39 हो गई है, हालांकि इनमें से 3 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. ईरान से भारतीयों को लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

https;-जिला चिकित्सालय में जल्द ही मिलने लगेगी निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा

वही दो अमेरिकी नागरिक जो भूटान में पॉजिटिव पाए गए हैं, वे भारत के कई शहरों की यात्रा कर चुके हैं. इनके संपर्क में आने वाले 150 से अधिक लोगों की भी जांच की जा रही है. शनिवार की सुबह ईरान से 108 नमूने लाए गए हैं, जिनकी जांच एम्स की प्रयोगशाला में की जा रही है. कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूकता के लिए एक विशेष मोबाइल फोन कॉलर ट्यून शुरू की गई है. अगर आप किसी को नंबर डॉयल करते है, तो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए संदेश प्रचारित होता है.कोविड-19 वायरस की जांच के लिए देशभर में अब 52 प्रयोगशालाएं काम कर रहे हैं. इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों में 573 फ्लाइटों के 73 हजार से अधिक यात्रियों की जांच हुई, जिनमें 19 संदिग्ध मामलों को रेफर किया गया है. अभी तक 7 हजार से अधिक फ्लाइटों में 7 लाख से अधिक यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इन जांच में मिले 635 संदिग्ध मामलों को विभिन्न अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है.

https;-होली शांतिपूर्वक मनाने थाना प्रभारी की अपील,पेट्रोलिंग करेंगे पुलिस के जवान 

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU