Home खास खबर केन्द्र की अनुमति के बिना रिहा नहीं किया जा सकता राजीव गांधी...

केन्द्र की अनुमति के बिना रिहा नहीं किया जा सकता राजीव गांधी हत्या मामले के दोषियों को

केन्द्र ने मद्रास उच्च न्यायालय में अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा है राजीव गांधी हत्या मामले के दोषियों को बिना उसकी अनुमति के रिहा नहीं किया जा सकता।कल मद्रास उच्च न्यायालय में इस मामले की दोषी नलिनी की एक याचिका की सुनवाई के दौरान दोषी ने राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश के अनुसार अपनी जल्द रिहाई की मांग की थी।

https;-वार्ताकारों ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से की भेंट

अपर महाधिवक्ता जी राजगोपालन ने कहा कि केन्द्र की मंजूरी के बिना राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश के कोई मायने नहीं है। उन्होंने दोषियों द्वारा दायर पहले के एक मामले में शीर्ष न्यायालय का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि इन दोषियों की रिहाई के लिए केन्द्र की मंजूरी जरूरी है क्योंकि केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इस मामले की जांच की थी।

https;-एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीता भारत ने

इस बीच, नलिनी के वकील ने दलील दी कि दोषियों की रिहाई के लिए सितम्बर 2018 में राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा पारित प्रस्ताव पर राज्यपाल को कार्रवाई करनी ही है। इस पर अपर महाधिवक्ता ने कहा कि मंत्रिपरिषद का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजी गई केवल एक सिफारिश है।

हमसे जुड़े ;-