कुएं में गिर जाने से पानी में डूबकर एक तेंदुए की हुई मौत

मृत तेंदुआ

पानी की तलाश में तेंदुआ कुएं में गिरा पानी में डूबकर मौत

महासमुंद-खेत में स्थित एक बड़े कुएं में गिर जाने से एक तेंदुए की डूबकर मौत हो गई. तेंदुए की रात में गिरे जाने की जानकारी वन विभाग को सुबह मिली. वन विभाग द्वारा उसे निकालने के प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए.मिली  जानकारी के अनुसार बागबाहरा विकासखण्ड में कसेकेरा से सलिहापाली मार्ग में किसान बाबूलाल पटेल के खेत में स्थित एक कुएं में बीती रात एक तेंदुआ गिर गया. अलसुबह राहगीरों की नजर पड़ी तब वन विभाग को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर जयकांत गंडेचा अमले के साथ घटनास्थल पहुंचे.

यह भी पढ़े;-‘कोविड-19 के ख़िलाफ़ अन्य देशों की मदद पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भारत जैसे देशों को किया सलाम’

तेंदुए को बचाने के प्रयास किए जाने से पहले तेंदुए की अत्यधिक पानी पीने की वजह से उसकी मौत हो गई. बहरहाल, मृत तेंदुए को कुएं से बाहर निकालकर उसके पंचनामा के बाद उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा. तेंदुए की उम्र 4 वर्ष बताई जा रही है. ज्ञात हो कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों के जलस्त्रोत सूख जाने की वजह से  वन्यप्राणी पानी की तलाश में जंगलों से निकलकर आबादी की ओर आते हैं.

यह भी पढ़े;-ख़तरों के साये में मानवता की सेवा के साथ,पुलिस जवान ड्यूटी भी ज़िंदादिली से निभा रहे है

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST