इस वर्ष ब्रह्मोत्सव के दौरान करीब 8 लाख भक्तों ने तिरुपति बालाजी के किए दर्शन-गोविंदा,,गोविंदा

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में इस वर्ष ब्रह्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया. टीटीडी के आर्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघाल ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भीड़ काफी होने के बावजूद भक्तों ने संयम से काम लिया व भगवान बालाजी के दर्शन किये.

पिछले वर्ष 5.8 लाख भक्तों ने भगवान बालाजी के दर्शन किये थे. इस वर्ष ब्रह्मोत्सव के दौरान करीब 8 लाख भक्तों ने बालाजी के दर्शन किये.सोमवार को एक ही दिन में 1.5 लाख भक्तों ने बालाजी के दर्शन किये जो एतिहासिक रहा.

सीईओ ने बताया कि इस वर्ष ब्रह्मोत्सव में 3.23 भक्तों ने केस चढाए हैं.इस वर्ष भक्तों में 34 लाख लड्‍डू प्रसाद बांटे गये हैं.जबकि पिछले साल 24 लाख लड्‍डू वितरित किये गये थे।

सिंघाल ने बताया कि ब्रह्मोत्सव के दौरान 20,50,85,000 रुपये हुंडी आय प्राप्त हुई है.उन्होंने भक्तों को अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले टीटीडी और अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी.