सूरत कोर्ट में मानहानि के मामले में पेशी के लिए पहुंचे राहुल गांधी

साभार ANI

गुजरात: राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट में अपनी पूर्व में दिए गए टिप्पणी के मामले में आज पेश हुए. उन्होंने स्थायी छूट के लिए एक आवेदन दायर किया है. कॉर्ट ने उनके आवेदन के जवाब के लिए 10 दिसंबर की तारीख दी है

राहुल गांधी आज सुबह 11 बजे कंबोडिया टूर से सीधे गुजरात के सूरत कोर्ट में मानहानि के मामले में पेशी के लिए पहुंचे. बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ से यह मामला दाखिल किया गया था.राहुल गांधी करीब 11 बजे सूरत कोर्ट में पेश हुए. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 10 दिसंबर तय की. अगली तारीख पर राहुल गांधी को कोर्ट में उपस्थित रहने की जरुरत नहीं होगी.सुनवाई के दौरान राहुल गांधी से जज ने पूछा कि क्‍या आप अपना गुनाह कबुल करते है, लेकिन राहुल गांधी ने इससे साफ इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है.