लकड़ी गोदाम में लगी आग,दमकल की 21 वाहने घटना स्थल पर मौजूद

साभार ANI

दिल्ली के मुंडका इलाके में एक गोदाम में आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद हैं. बताया जाता है कि जिस गोदाम में आग लगी है, वह प्लाईवुड का कारखाना (Plywood factory)है.आग इतनी ज्यादा है कि इमारत(The building) के सामने स्थित एक बल्ब फैक्ट्री तक फैल गई. इस आगजनी (Arson)में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

https;-जिले में अब तक 43 हजार 644 बोरा धान जब्त आज छह प्रकरण पर हुई कार्यवाही-

https;ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर केन्द्र प्रभारी निलंबित-

दिल्ली दमकल विभाग(Fire department)के अनुसार, यह हादसा आज सुबह करीब 5:00 बजे हुआ और अग्निशमन कर्मियों (Fire personnel)को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. यह लकड़ी के लॉग से भरा एक गोदाम है जिसके कारण आग अन्य इमारतों में फैल गई. इसे नियंत्रित (Controlled)किया है. मौके पर 21 दमकल वाहनों के साथ रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है.

हमसे जुड़े :-