Home छत्तीसगढ़ मध्याह्न भोजन के लिए 1174 क्विंटल खाद्यान्न का आबंटन-

मध्याह्न भोजन के लिए 1174 क्विंटल खाद्यान्न का आबंटन-

फाइल फोटो

धमतरी:मध्याह्न भोजन योजना के तहत् नवंबर के लिए जिले के 1336 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में कुल 1174 क्विंटल 20 किलोग्राम खाद्यान्न का आबंटन किया गया है। इनमें 884 प्राथमिक स्कूलों के लिए 574 क्विंटल 50 किलोग्राम और 452 माध्यमिक स्कूलों के लिए 599 क्विंटल 70 किलोग्राम चावल का आबंटन शामिल है।

जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी विकासखण्ड के 343 स्कूलों के लिए 362 क्विंटल 20 किलोग्राम चावल आबंटित किया गया है। इनमें 205 प्राथमिक स्कूलों के लिए 162 क्विंटल 10 किलोग्राम और 138 माध्यमिक स्कूलों के लिए 200 क्विंटल 10 किलोग्राम चावल का आबंटन शामिल है। इसी तरह कुरूद विकासखण्ड के 302 स्कूलों के लिए 342 क्विंटल 80 किलोग्राम चावल आबंटित किया गया है। यहां के 184 प्राथमिक स्कूलों के लिए 169 क्विंटल 50 किलोग्राम तथा 118 माध्यमिक स्कूलों के लिए 173 क्विंटल 30 किलोग्राम चावल, मगरलोड विकासखण्ड के 224 स्कूलों के लिए 229 क्विंटल 20 किलोग्राम चावल का आबंटन किया गया है.

यहां के 153 प्राथमिक स्कूलों में 113 क्विंटल 40 किलोग्राम और 71 माध्यमिक स्कूलों में 115 क्विंटल 80 किलोग्राम चावल का आबंटन किया गया है। इसी तरह नगरी विकासखण्ड के 467 स्कूलों में 240 क्विंटल चावल का आबंटन किया गया है। यहां के 342 प्राथमिक स्कूलों के लिए 129 क्विंटल 50 किलोग्राम और 125 माध्यमिक स्कूलों के लिए 110 क्विंटल 50 किलोग्राम चावल का आबंटन किया गया है.