कमिश्नर ऑफ कस्टम्स चेन्नई एयरपोर्टके अनुसार दुबई से चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे चार पुरुष यात्रियों को कल सोने को ले जाने के संदेह के आधार पर पकड़ा गया था.उन लोगो से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने मलाशय में सोना छुपाना स्वीकार किया किया गया उनके शरीर से 1.35 किलोग्राम सोना बरामद किया गया जिसका बाजार मूल्य रु 53.5 लाख आंकी गई को जब्त किया गया
वही एक अन्य घटना में एयरपोर्ट में हरिद्वार से एक यात्री तामीर जो आज रियाद से चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचा था.उसको भी अवैध रूप से सोने ले जाने के संदेह में पकड़ा गया. उनके सामान की जांच करने पर 3 सोने की राड जिसका वजन 300 ग्राम था उसका बाजार मूल्य रु 11.8 लाख आँका गया इन दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.