झील की सीमा में दरार होने से महानगर हुआ पानी -पानी By admin - November 25, 2019 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बेंगलुरु: झील की सीमा में दरार के कारण हुलीमावु झील के टूटने से पानी सड़कों पर बह निकला और घरों में घुस गया। ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के मुख्य अभियंता और अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाया.