Home देश किया पौधरोपण गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने

किया पौधरोपण गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने

धरती की अब यही पुकार " हरा भरा हो मेरा संसार। वृक्षों को ही गुरु मानकर सभी ने हर महीने वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया

430610_070750

 मथुरा-महेश शर्मा

गुरु पूर्णिमा के पावनपर्व पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष मथुरा महानगर युवा ईकाई के तत्वावधान में यमुनामिशन पर पौधरोपण Plantation किया गया। वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। वृक्षों को ही गुरु मानकर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने हर महीने पौधरोपण करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कि हमको अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए । महानगर अध्यक्ष अर्जुन पंडित (निकुंज) ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्रों के बराबर माना गया है महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए वृक्ष बहुत जरूरी हैं ।

पौधरोपण के बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी की-विधायक

महिला प्रकोष्ठ महानगर महासचिव सरोज गोला ने कहा सभी महिलाएं अपने बच्चों को पर्यावरण environment के लिए प्रेरित करें और बच्चों से कहें वह अधिक से अधिक अपने आसपास लगाएं l राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह ने विडियो कॉल के माध्यम से कहा कि वृक्ष प्रकृति का सन्तुलन Equilibrium बनाए रखने में सहायक होते हैं और कम से कम दस पौधा जरूर लगाने का संकल्प किया आज लगाया गया पौधा कल वृक्ष बनता है जो आने वाली पीढ़ियों Generations को फायदा देता है।ये हमे इतना कुछ देते है लेकिन बदले में हमसे कुछ भी नही लेते है। मनुष्य को अब जागरूक Aware हो कर इनकी रक्षा करनी चाहिए ।

नरवा विकास योजना के तहत नदी किनारें वृहद स्तर पर किया जाएगा पौधरोपण-

इस अवसर पर रवी शास्त्री, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पण्डित तरसेम वत्स, संजय गुप्ता,अनूप चतुर्वेदी, गणेश पाल, आदि सभी ने लोगों से आह्वान किया कि जनहित में पौधरोपण अवश्य करें । इस अवसर पर हेमंत अग्रवाल, पूनम चौधरी, लोकेश अग्रवाल ,राकेश कुमार , नीरज चौधरी, वेदवीर सिंह पुस्पेन्द्र सिंह , दिनेश, सुदर्शन सिंह राजन, सत्यम कुमार , उज्जवल, पिन्कू, मौनू आदि उपस्थित रहे ।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU