महासमुन्द :कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने समय सीमा की बैठक के पश्चात् आगामी जुलाई 2020 में पौध रोपण के लिए वन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न विभागों को अधिक से अधिक पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य दिया है। उन्होनें कहा कि जिले में वृक्षारोपण का कार्यक्रम वृहद स्तर पर किया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न जिला कार्यालयों, विकासखण्ड कार्यालयों के अलावा छात्रावास, आश्रम, आगनबाड़ी, स्कूलों के साथ-साथ नहर किनारे, सड़़क किनारें में भी रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है.
http:COVID-19-31 मार्च तक सार्वजनिक पुस्तकालय, स्वीमिंग पुल एवं वॉटर पार्क रहेंगे बंद-
उन्होनें बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी’’ से संबंधित नरवा विकास योजना के अंतर्गत नदी किनारे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। वर्षा ऋतु के समय वन महोत्सव के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए है। कलेक्टर जैन ने कहा कि विभागों के अधिकारी पौध रोपण के साथ उनकी सुरक्षा को विशेष महत्व दें। उन्होनें पौध रोपण वाले स्थानों के चयन करने के निर्देश दिए। उन्होनें वन विभाग के अधिकारी को कार्ययोजना बनाकर विशेष तैयारी करने की निर्देश दिए है.
http:कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए वाहनों में साफ-सफाई के निर्देश-
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग 868.975 हेक्टेयर में 11 लाख 46 हजार 935 पौधों का रोपण किया जाएगा। जिसमें विभाग की तरफ से लगभग 431.340 हेक्टेयर पर एक लाख 72 हजार 536 पौधें लगाए जाएंगे एवं कैम्पा के तहत 437.635 हेक्टेयर में चार लाख 74 हजार 399 पौधें लगाए जाएंगे। इन पौधों में छायादार एवं फलदार पौधे होंगे जो विशेष रूप से रोपित किए जायेंगे.
कुक्कुट उत्पादक संघ ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात कर समस्याओं से कराया अवगत https://t.co/T5MuafwTh4 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 13, 2020
‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर दिया जाएगा शासकीय अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश- https://t.co/XA4ZkAqqNi via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 12, 2020
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU