महासमुन्द :एक नवम्बर (शुक्रवार) 2019 को छत्तीसगढ़ शासन समान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सभी जिलां में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इस कारण जिला परिवहन कार्यालय में लर्निंग एवं स्थाई लायसेंस नही बनेगा। जिन आवेदकों ने ऑनलाईन स्लॉड बुक कराया है, ऐसे आवेदक आगामी तिथि के लिए पुनः स्लॉड बुक करा कर आगामी तिथि पर जिला परिवहन कार्यालय में बायोमेट्रिक के लिए कार्यालयीन समय में उपस्थित होंगे.