Home छत्तीसगढ़ आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर मदिरा दुकानों पर छापा-

आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर मदिरा दुकानों पर छापा-

अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते पाए जाने पर प्रकरण हुए दर्ज

रायपुर :आबकारी मंत्री  कवासी लखमा के निर्देशन पर आज आबकारी आयुक्तनिरंजन दास द्वारा मदिरा दुकानों से अधिक दर पर मदिरा विक्रय की शिकायतों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए स्वयं मदिरा की खरीदी कराई गई। आयुक्त द्वारा मंदिरहसौद के देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान की जांच में अधिक दर पर मदिरा विक्रय किया जाना पाया गया, जिस पर राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने प्रकरण कायम कर कार्यवाही की.

यहाँ पढ़े :धान खरीदी में गड़बड़ी को कलेक्टर-एसपी ने पकड़ा रंगे हाथ,प्रबंधक पर कार्यवाही के दिए निर्देश

इसी तरह राज्य स्तरीय उड़नदस्ता द्वारा रायपुर जिले के ही विदेशी मदिरा दुकान हीरापुर में भी अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते हुए पाए जाने पर प्रकरण कायम किया गया। एक अन्य जांच में रायपुर जिले के नवापारा स्थित मदिरा दुकान में एक व्यक्ति द्वारा विक्रयकर्ताओं को डराया धमकाया जा कर अवैध रूप से राशि वसूल करने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर संज्ञान लेते हुए जिले के आबकारी अमले द्वारा संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही करते हुए एफआईआर की कार्यवाही की गई.