अवैध मदिरा विक्रय पर आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई-

महासमुंद :कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी मंजुश्री कसेर के निर्देशन में 12 दिसम्बर 2019 को ग्राम टोंगोपानी, थाना कोमाखान में आबकारी उपनिरीक्षक मधुकर श्याम हरित के नेतृत्व में आरोपी  बाबूलाल पटेल पिता  कुशाल पटेल के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 220 पाउच उड़ीसा निर्मित जेब्रा छाप मदिरा प्रत्येक में 200 एम॰एल॰, कुल 44.00 लीटर मदिरा जब्त किए गए आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत गिरफ्तार कर 13 दिसम्बर 2019 को न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया.

इसी प्रकार 11 दिसम्बर 2019 को  अल्ताफ खान, आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में ग्राम छिन्दौली, टूरीडीह मार्ग पर 29 पाव विदेशी मदिरा शराब कुल 5.22 लीटर जब्त किया गया एवं आरोपी  आसाराम पिता केशवराम सतनामी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक शिवकुमार साहू तथा आबकारी आरक्षक यज्ञशरण शुक्ला, लेखराम देशमुख,  इरफान अली, तथा घनश्याम साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

इसे पढ़े :रेत के अवैध उत्खनन-परिवहन में संलग्न 25 वाहनों के विरूद्ध की गई कार्रवाई

इसे पढ़े :स्कुल के प्रधान पाठक एवं शिक्षक एल.बी. धान खरीदी केन्द्र में किसानों को उकसाते पाये गए,निलंबित

इसे पढ़े :बागबाहरा में अज्ञात दिव्यांग बालक मिला,हो रही है परिजन की तलाश

इसे पढ़े :पुराना धान बेचने की कोशिश,कोचिया को भेजा गया जेल-

हमसे जुड़े :-