महासमुन्द :भाजपा महासमुन्द द्वारा राज्य की कांग्रेस के द्वारा नगरीय निकाय चुनावों को अप्रत्यक्ष प्रणाली से करने के साथ बैलेट पेपर से मतदान कराए जाने को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमान के विरोध में स्थानीय लोहिया चौक में 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया साथ ही राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ,जिलाधीश को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया.
भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी,पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर,साँसद प्रतिनिधि संदीप दीवान,माधव टाँकसाले,नगरपालिका अध्यक्ष पवन पटेल,उपाध्यक्ष कौशिल्या बंसल,पार्षद देवीचंद राठी सहित वक्ताओं ने इसे राज्य की कांग्रेस सरकार की बौखलाहट करार देते हुए कहा छग प्रदेश की जनता को छलने का काम झूठे वादों के साथ कांग्रेस की सरकार ने किया है |जिसका परिणाम कांग्रेस को विगत लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ा है .नागरिक अधिकारों का हनन करते हुए पुनः नगरीय निकाय चुनाव में हार की बौखलाहट से कांग्रेस ने यह तुगलकी फरमान जारी किया है.जब से कांग्रेस की सरकार राज्य की सत्ता में आई है सिर्फ बदलापुर की राजनीति कांग्रेसी नेताओं के द्वारा की जा रही है.अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली जनता लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है.
कांग्रेस की सरकार को जनभावनाओं से कोई लेना देना ही नही है अप्रत्यक्ष चुनावो में जनता की सीधी सहभागिता नही रहेगी जो विकास कार्यो में अवरोध उतपन्न करेगा ,क्योंकि जनता के द्वारा सीधा चुना गया अध्यक्ष ,महापौर की जवाबदारी जनहित के लिए समर्पित रहती थी .जिसमें रोक लगाकर कांग्रेस सरकार ने मनमाने ढंग से अव्यवहारिक निर्णय लेते हुए जनभावनाओं का अपमान किया है कांग्रेस के नेताओ का सर्वे प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्यक्ष रूप से उनकी हार को दर्शा रही थी विधानसभा चुनाव में हुई चूक को सुधारते हुए जनता ने लोकसभा में ऐतहासिक विजय भाजपा को दिलाई थी भाजपा के रीति ,नीति सिद्धान्तों से जनता प्रभावित रहती आई है , जनता का रुझान नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्यक्ष रूप से भाजपा के पक्ष रहा है प्रत्यक्ष तौर पर हार के डर से भयभीत कांग्रेस पार्टी सरकार के बल पर जनादेश का अपमान करते हुए जोड़तोड़ और खरीद फरोख्त की राजनीति कर रही है जो निंदनीय है साथ ही कांग्रेस सरकार प्रदेश में शराबबंदी,बेरोजगारी भत्ता देने ,पेंशन वृद्धि अन्य मामले में भी पूरी तरह फैल हो गयी है .
भाजपा महासमुन्द द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के इस कार्यक्रम का संचालन पार्षद महेंद्र जैन ने किया कार्यक्रम में ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना वर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता माधव टांकसाले,पवन वर्मा, नारेन्द्र गिरी,मण्डल अध्यक्ष सन्दीप घोष,प्रभा साहू,महामंत्री सन्तोष वर्मा,शंकर चन्द्राकर,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रेम चंद्राकर,पार्षद शुभ्रा शर्मा ,दशोदा ध्रुव,सरला मदनकार,राजू चंद्राकर ,विक्रम ठाकुर,डमरू मांझी,अरविंद प्रहरे, मोहन मदनकार,गोपाल वर्मा,प्रकाश शर्मा,अरुण साहू,,मनीष शर्मा,मनीष बंसल,बंटी शर्मा,गोलू मदनकार,मंगेश टांकसाले,दिग्विजय साहू,हिमांशु चन्द्राकर,महेंद्र सिका,अजय चोपड़ा,गोपाल चंद्राकर,बंसी साहू,डागेश्वरी चंद्राकर,नूतन कुर्रे,उत्तरा प्रहरे,मोहन साहू,पवन साहू,गोविंद ठाकुर,हनीश बग्गा,वामन राव,अशोक साहू,लालू यादव,गोपी कन्नौजे,सोनाधर,सुनीता साहू ,जतिन रूपरेला,शिव राठौर,जग्गू छुरा,,रेखा देवार,मुन्ना,किशन साहू,सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे |