फिगेश्वर से दीपक पोद्दार
फिगेश्वर-14 मई को ग्राम पुरैना के तालाब में गहरे पानी में जाने की वजह से एक 9 वर्षिय बालिका की मौत दोपहर 12 बजे हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गाँव में लाइट बंद होने के कारण घर का बोर बंद था जिसके कारण बालिका उमेश्वरी मिर्चे पिता नरेश घर के अन्य बच्चों के साथ तालाब नहाने के लिए पहुँच गई। तालाब में सभी नहा रहे थे।
चाचा भी तालाब में सभी को जल्दी नहाकर निकलने की हिदायत देकर घर चले गए। नहाने के दौरान सभी बच्चे पानी मे लुका छिपी का खेल रहे थे इसी बीच उमेस्वरी तालाब की गहराई में जाकर डुब गई।
http#-बड़ा हादसा-सिरपुर के महानदी में दो स्कुलीय बच्चो की डूबने से हुई मौत
जब बच्चो ने देखा कि उमेस्वरी दिखाई नही दे रही है तो तालाब में नहा रहे अन्य लोगो को इस बारे में बताया तो लोगो ने उमेस्वरी की खोजबीन की और उसे गहरे पानी से निकालकर परिजनों के साथ मोटरसायकल से सामुदायिक अस्पताल फिगेश्वर लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से गांव में जहाँ शोक व्याप्त है वही पर परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे से लड़की की दादी तो बेहोश हो गई थी।
गुना व् मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे में हुए सड़क हादसे में 14 मजदूरों की मौत 52 घायल
पुलिस ने पौने 50 लाख रुपए कीमती पान मसाला गुटखा व् तम्बाकू की जब्त
To Read More News, See At The End of The Page-