वर्क साइट पर इंजीनियर नहीं विधायक ने जताई नाराजगी,ईई ने किया ठेकेदार को नोटिस जारी

गाँव में पानी 2805 फ़ाइल् फोटो

महासमुंद।तुमगांव जलावर्धन योजना के तहत चल रहे कार्य में ठेकेदार की मनमानी पर विधायक विनोद चंद्राकर ने नाराजगी जताई है। इस कार्य में अनुबंध के प्रावधान के बावजूद ठेकेदार द्वारा स्थाई इंजीनियर की नियुक्ति नहीं की गई। वहीं विधायक ने कार्य की प्रगति पर भी असंतोष जाहिर किया।

इस पर उन्होंने पीएचई के कार्यपालन अभियंता आरके शुक्ला से चर्चा की। बाद इसके ईई श्री शुक्ला ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है।विधायक विनोद चन्द्राकर ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पीएचई विभाग की चल रही योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने तुमगांव जलावर्धन योजना की प्रगति पर असंतोष जाहिर किया।

विधायक ने रसोई कक्ष में समुचित प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने पर जताई नाराजगी-

उन्होंने बताया कि कार्यस्थल में कई बार निरीक्षण के दौरान साइट पर संबंधित इंजीनियर तैनात नहीं रहता। जबकि अनुबंध के प्रावधान के अनुसार ठेकेदार द्वारा एक ग्रेजुएट इंजीनियर नियुक्त करना होता है। जिस पर ईई शुक्ला ने विधायक को बताया कि मेसर्स आरके इंटरप्राइजेस को जलावर्धन योजना के काम के लिए ठेका मिला है। वर्क साइट पर इंजीनियर नियुक्त करने के लिए कई बार ठेकेदार से कहा गया है लेकिन अब तक सार्थक कार्रवाई नहीं की गई और न ही इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इस पर विधायक विनोद चंद्राकर ने ठेकेदार को नोटिस जारी करने कहा।शुक्रवार को कार्यपालन अभियंता शुक्ला ने उक्त ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए ग्रेजुएट इंजीनियर की स्थाई रूप से नियुक्ति करने पत्र लिखा है। इंजीनियर की नियुक्ति नहीं होने की दशा में अनुबंध के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU