देश का पहला 1000 बिस्तरों वाला कोरोना अस्पताल बनेगा ओडिशा में

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को और तेज़ करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं। अब इस दिशा में कई अन्य संस्थान भी आगे आ रहे हैं।ओडिशा के कलिंगा इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने राज्य सरकार के साथ मिलकर एक करार किया है, जिसके तहत राज्य में इस महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए 1000 बिस्तरों वाला बड़ा अस्पताल तैयार किया जाएगा। ये अपनी तरह का इतना बड़ा पहला अस्पताल होगा, जिसमें सिर्फ कोरोना के मरीज़ों का इलाज किया जाएगा।राज्य सरकार की कोशश है कि इस महामारी से बचने के लिए इस अस्पताल में सारी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएं।

https;-किर्गिस्तान में फँसे छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्रों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह

तीन परतों वाले फेस मास्‍क का मूल्‍य 16 रुपये प्रति नग

केन्‍द्र ने मेल्‍टब्‍लोन नन-वूवेन रेशो से बने तीन परतों वाले फेस मास्‍क का खुदरा मूल्‍य तीस जून तक प्रति मास्‍क अधिकतम 16 रुपए तय कर दिया है। आकाशवाणी से बातचीत में उपभोक्‍ता मामलों के सचिव पवन अग्रवाल ने कहा कि फेस मास्‍क विनिर्माताओं से सलाह मशवरे के बाद इस प्रकार के मास्‍क की दर 16 रुपए तय की गई है। उन्‍होंने कहा कि इस निर्णय से फेस मास्‍क की पर्याप्‍त उपलब्‍धता सुनिश्‍चित होगी।

21 मार्च को उपभोक्‍ता मामलो के मंत्रालय ने दो पर्तों वाले फेस मास्‍क की अधिकतम खुदरा दर आठ रुपए और तीन पर्तों वाले सर्जिकल मास्‍क की दर दस रुपए प्रति मास्‍क अधिसूचित की थी। सचिव अग्रवाल ने बताया कि पर्याप्‍त मात्रा में फेस मास्‍क और सैनिटाइजर की पर्याप्‍त मात्रा में आपूर्ति के प्रयास किये जा रहे हैं।

https;-चंद्रनाहू शिक्षण समिति, श्रीराम जानकी ट्रस्ट व गंधेश्वरनाथ मंदिर ट्रस्ट ने किया 51-51 हजार दान

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU