चंद्रनाहू शिक्षण समिति, श्रीराम जानकी ट्रस्ट व गंधेश्वरनाथ मंदिर ट्रस्ट ने किया 51-51 हजार दान

महासमुंद: चंद्रनाहू शिक्षण समिति, श्रीराम जानकी ट्रस्ट व गंधेश्वरनाथ मंदिर ट्रस्ट सिरपुर ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लिए 51-51 हजार रूपए की राशि दान करने का निर्णय लिया है। यह राशि जिला प्रशासन को कोरोना महामारी के दौरान गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता के लिए दी जाएगी.

https;-समस्त निजी अस्पताल एवं नर्सिंग अधिग्रहण संबंधी आदेश निरस्त

गौरतलब है कि जिले में विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की घोषणा की। इसके बाद कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मदद के लिए लोग व संगठन सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को छग चंद्रनाहू शिक्षण समिति के संरक्षक विधायक विनोद चंद्राकर, अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, सचिव नुकेश चंद्राकर, कोषाध्यक्ष राजेश चंद्राकर, संचालक भागीरथी चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, उपाध्यक्ष दिलीप कौशिक, द्धारिका चंद्राकर, चमनलाल चंद्राकर, पुष्कर चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, लक्ष्मीनाथ चंद्राकर, गौरव चंद्राकर सहित अन्य सदस्यों व पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि कोरोना के खिलाफ जंग के लिए जिला प्रशासन को 51 हजार रूपए की राशि मदद के लिए दी जाएगी.

https;-तत्परता दिखाई ऐसी की तड़के चार बजे एम्स पहुंचा दिए कोरोना वायरस जांच के नमूने

इसी तरह श्रीराम जानकी ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, सचिव देवेंद्र चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, चंद्रहास चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, चमनलाल चंद्राकर, पुष्कर चंद्राकर, शंकरलाल चंद्राकर आदि ने भी निर्णय लिया है कि जिले में जरूरतमंदों की सहायता के लिए 51 हजार रूपए की राशि दान की जाएगी। वहीं गंधेश्वरनाथ मंदिर के ट्रस्टी विधायक विनोद चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, शशिकुमार शर्मा, मंगलूराम ढीमर, डा रूपसिंग चंद्राकर, जयंत गोयल, सुखीराम हिरवानी, नुकेश चंद्राकर, मोहन वर्मा, बाबूलाल ध्रुव, थनवार यादव, राकेश अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल आदि ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में उठाए गए कदम को देखते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय लिया है। जिस पर 51 हजार रूपए की राशि जिला प्रशासन को दी जाएगी।

https;-टेक्सटाइल्स मिल के डायरेक्टर ने सीएम रिलीफ फंड में दिया 1 करोड़ रुपए

मानवता की सेवा में सराहनीय पहल-चंद्राकर
विधायक  चंद्राकर ने चंद्रनाहू शिक्षण समिति, श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट व गंधेश्वरनाथ मंदिर ट्रस्ट सिरपुर द्वारा लिए गए निर्णय को पीड़ित मानवता की सेवा में एक सराहनीय पहल बताया है। उन्होंने बताया कि दान की इस राशि को कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन की स्थिति में गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के भोजन व चिकित्सा पर खर्च किया जाएगा। विधायक  चंद्राकरने समाज के सक्षम लोगों से कोरोना संक्रमण के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की है.