तत्परता दिखाई ऐसी की तड़के चार बजे एम्स पहुंचा दिए कोरोना वायरस जांच के नमूने

‘‘स्वास्थ्य विभाग के प्रयोगशाला तकनीशियन ने दिखाई फूर्ती, स्वयं के वाहन पर सफर कर रातों-रात एम्स पहुंचा आए कोरोना जांच के लिए एकत्र किए गए सैंपल‘‘

महासमुंद। कोरोना वायरस और इसके संक्रमण के भयक्रांत माहौल में तत्परता और कर्तव्य निष्ठा से डटा है जिले का स्वास्थ्य अमला। जहां, चिकित्सक और अधिकारी दिन-रात प्रबंधन के कार्य में जुटे हैं वहीं, कर्मचारी भी अव्वल दर्जे की सेवाएं प्रदाय कर हाथ बंटा रहे हैं। ऐसा ही एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है महासमुंद व बागबाहरा के प्रयोगशाला तकनीशियन निकुलाश सिंह और उनके साथी वीरेंद्र चंद्राकर.जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की गंभीरता को समझते हुए अपने सेवा दायित्व निर्वहन में रत्ति भर भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

https;-किर्गिस्तान में फँसे छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्रों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह

वे विकासखंड महासमुंद से एक एवं बागबाहरा से चार संदिग्ध मरीजों की नाक एवं गले के स्वाब का नमूना लिया और जांच के लिए तड़के चार बजे ही राजधानी के एम्स अस्पताल में पहुंचा गए। उनकी तत्परता को देख कर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार, डॉ आई नागेश्वर राव, डॉ बीपी सिंह एवं डॉ छत्रपाल चंद्राकर सहित सहकर्मियों ने कार्य के प्रति उनके समर्पण का सम्मान करते हुए इसे अनुरणीय उदाहरण बतलाया।

https;-लॉकडाउन में 36गढ़ सरकार 1533 भिखारियों,निराश्रित व् जरूरतमंद तक पहुंचा रही निःशुल्क भोजन

24 से 48 घंटों में हो जाती है पुष्टि

डॉ कसार से मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध मरीज के लक्षणों को देखने के बाद ही कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए नमूने लिए जाते हैं। जिसे पहले राजधानी स्थित एम्स के अस्पताल में भेजा जाता है। जांच की प्रक्रिया नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ नायरोलॉजी में पूर्ण होती है। वहां से केंद्र व राज्य स्तर पर जानकारी साझा होती है। तकरीबन 24 से 48 घंटों के बीच ही जिला स्तर पर आगामी कार्रवाई के निर्देश मिल जाते हैं।

https;-स्पेन में कोरोनावायरस के कारण दो हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU